गोरखपुर की ताजा टॉप ब्रेकिंग खबरे

गोरखपुर की ताजा टॉप ब्रेकिंग खबरे

किसान यूनियन जनशक्ति का मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।


 स्वतंत्र प्रभात 
 

भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति  के मीडिया प्रभारी बने रोहित शुक्ला

मीडिया प्रभारी बनने पर पहली बार गाव पहुचने पर नव युवक मंगल दल ने किया स्वागत सहजनवा । हरपुर बुदहट क्षेत्र के परमेश्वरपुर गाव के रोहित शुक्ला को गोरखपुर के मंडल का किसान यूनियन जनशक्ति का मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।


 यह दायित्व पाकर रोहित शुक्ला ने कहा कि किसानों की समस्या को तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर तक मीडिया के माध्यम से सरकार को अवगत कराऊंगा। क्षेत्र के लोकप्रिय युवा नेता और वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य परमेश्वरपुर राजेश मिश्रा ने उन्हें अंग वस्त्र देकर बधाई दिया उन्होंने कहा कि रोहित शुक्ला गाव के नव युवक मंगल दल के सक्रिय सदस्य रह चुके है। 

   वही बधाई देने वालो में परमेश्वरपुर नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष उद्धव शुक्ल, ओमप्रकाश निषाद,शिवम उर्फ छोटू,राजकुमार मिश्रा,गोलू दुबे,मुकेश,एडोवेकेट धर्मेंद्र शुक्ल,शुभम, विनय,रोशन,शिवम,अनुज शंकर दयाल आदि लोग शामिल रहे।


डीआरडीओ यंग साइंटिस्ट पुरस्कार से नवाजा गया


रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह द्वारा मिला पुरस्कार

बाँसगांव -  गोरखपुर। दिल्ली में आयोजित डीआरडीओ यंग साइन्टिस्ट पुरस्कार रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह के द्वारा डॉ0 अखण्ड राय पुत्र अशोक राय ग्राम डड़वा चतुर तहसील बांसगांव जिला गोरखपुर को मिला। डॉ0 अखण्ड राय बचपन से ही मेघावी छात्र रहे है।

इन्होंने बीटेक और एमटेक, बीएचयू से तथा आईआईटी रुड़की से पीएचडी किये है। वर्तमान में अहमदाबाद विश्वविद्यालय में डॉ0 अखण्ड राय बतौर प्रोफेसर के पद पर नियुक्त है। इनकी माता जी एक सफल गृहणी है। इनके पिता जी रेलवे सुरक्षा बल से सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड है। 


इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया कि जिनके आशीर्वाद और उनके  सहयोग से और अपनी कड़ी मेहनत से इस सफलता के मुकाम को हासिल किया। 


इनको रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह द्वारा पुरस्कृत होने पर लोगों ने कहा कि हमें ऐसे होनहार युवा पर गर्व है जिसने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उमापति राय, अशोक राय, अजय राय, रणविजय राय, जिला पंचायत सदस्य अरविन्द राय बिट्टू एवं समस्त ग्रामवासियों ने इनकी सफलता पर बधाई दिया।

श्री रामचरित मानस पाठ के समापन पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

गोला गोरखपुर।गोलाविकास खण्ड के परसिया मिश्र गांव में स्थित माॅ महेन्देश्वरी दुर्गा मंदिर पर आयोजित श्रीरामचरित मानस पाठ के समापन पर सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्र के लोगो ने भण्डारे में पहुचकर महाप्रसाद ग्रहण किया।आयोजक व मन्दिर के प्रबन्धक तथा कांग्रेस पार्टी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र मिश्र ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए गाइड लाइन का पालन करते हुए महाप्रसाद का वितरित किया गया।


विशाल भंडारे के आयोजन में भक्तजनों ने पहुंचकर के महाप्रसाद ग्रहण कर पुणे के भागी बने।माता से यही प्रार्थना है कि मां सभी को शांति प्रदान करें और हमें हमेशा आशीर्वाद दें की ऐसे धार्मिक आयोजन कराने का मौका मिले। 


इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार पांडेय मंदिर के संरक्षक डॉ कौशलेश मिश्रा मदरिया मंदिर के उत्तराधिकारी श्रीश दास महराज, गोरखनाथ मिश्रा ,प्रभुनाथ मिश्रा ,डाॅ शरद चंद्र मिश्रा, गया प्रसाद मिश्र, निखिल कुमार मिश्र ,हरिद्वार मिश्रा, करुणेश मिश्रा 


,पवन मिश्रा, रिंकी मिश्रा, देवंती मिश्रा, डॉ ओम प्रकाश मिश्रा, डॉ घनश्याम मिश्रा, श्रीमती निर्मला मिश्रा जिला महासचिव अनिल सोनकर, सुनील तिवारी, सुभाष दास ,विक्रांत साहनी, गणेश मिश्रा, प्रमोद कुमार ,सूरज मिश्रा, दिलीप मिश्रा,

अजय गौड़, धर्मेंद्र शर्मा, गिरिजेश शर्मा ग्राम प्रधान पर्शिया संतोष मिश्रा उर्फ बबलू, अश्वनी मिश्रा ,प्रवीण तिवारी, उमेश मिश्रा ,संत मिश्रा, दिनेश मिश्रा, भाजपा नेता श्रीजन मिश्रा जिपंस माया शंकर शुक्ल, राहुल मिश्रा ,राजू मिश्रा ,वरुण मिश्रा, गिरधर मिश्रा  सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहें।


बारवाफात के मौके पर मांगी गई अमन व चैन की दुवाएं , खूब लहरा तिरंगा

धूम धाम से मनाया गया ईदमिलादुन्नबी का पर्व


बाँसगांव - गोरखपुर । कौड़ीराम कस्बा  सहित ग्रामीण क्षेत्रो  में  भी ईदमिलादुन्नबी का पर्व  धूमधाम से मनाया गया। हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर कौम के लोगों ने जगह जगह जुलूस निकाल कर भाईचारे का पैगाम दिया। पर्व के मौके पर चारों ओर रौनक नजर आयी।


 ईदमिलादुन्नबी (बारवाफात) पर्व को लेकर मुस्लिम कौम के लोगों के द्वारा कई दिनों से जयंतीपुर , धनौड़ा, बिशुनपुर, कौड़ीराम में तैयारी कर रहे थे। इस दिन को मुस्लिम कौम के लोग हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाते है।


 मंगलवार को पर्व के मौके पर बाँसगांव क्षेत्र के जयंतीपुर , धनौड़ा, बिशुनपुर , कौड़ीराम में जुलूस  निकाला गया। जुलूस के माध्यम से लोगों को आपसी भाईचारे व सौहार्द का सन्देश दिया गया। इस दौरान लोगो ने इस्लामी झंडा लेकर पैगम्बर मोहम्मद साहब के प्रति समर्पित दिखे। 


जुलूस मदरसा मिस्बाहुल उलूम जयंतीपुर से निकला । इस दौरान हज़रत मोहम्मद साहब के शान में हाफिजी आफताब आलम व बच्चों के द्वारा नातिया कलाम पढ़ते हुए जगदीशपुर डीघवा पर स्थित ईदगाह पर पहुच कर पूरी दुनिया मे अमन चैन के लिए दुआ मांगी गई। जुलूस में एसएचओ बाँसगांव व चौकी इंचार्ज कौड़ीराम राजकपूर , एस आई राजेश यादव , एस आई छोटेलाल मय हमराहियों के साथ मुस्तैद रहे। 

      इस अवसर पर मदरसा मिस्बाहुल उलूम जयंतीपुर के उस्ताद हाफिजी आफताब आलम, मैनेजर इजहार अली, निजामुद्दीन अंसारी, साहबजान अंसारी, नुरुल्लाह अंसारी समाजसेवी, अमीन अंसारी , अब्दुल कलाम , उस्मान अंसारी, कलीमुल्लाह , राजू, असफाक अली , इकबाल अहमद , आलमगीर , सरबत अली व अन्य सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel