चंद्रशेखर आजाद पार्क में फिर गरजा बुलडोजर हटाया गया अतिक्रमण।

चंद्रशेखर आजाद पार्क में फिर गरजा बुलडोजर हटाया गया अतिक्रमण।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा चिन्हित अतिक्रमण स्थानों को तोड़ने फोड़ने का काम शुरू कर दिया गया 


स्वतंत्र प्रभात 
प्रयागराज ब्यूरो

प्रयागराज  सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद पार्क में स्थित बरसो से हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई और निर्देशन के चलते इलाहाबाद उच्च न्यायालय को रिपोर्ट पेश की गई। इस रिपोर्ट में प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में बाकी रहे अवैध निर्माणों के विषय में भी जानकारी दी गई और उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 2 दिन पहले संबंधित अतिक्रमण एवं अवैध निर्माणों को नोटिस जारी किया गया अतिक्रमण और अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए एक बार पुनः प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क पहुंचे भारी पुलिस फोर्स एवं शासकीय अमले के साथ पहुंची टीम में  पहले सभी अतिक्रमित हुए स्थानों का निरीक्षण करते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण अतिरिक्त कार्यभार संभाले आलोक पांडे द्वारा  अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उसके उपरांत प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा चिन्हित अतिक्रमण स्थानों को तोड़ने फोड़ने का काम शुरू कर दिया गया 

तोड़फोड़ की कार्रवाई के समय आम नागरिक एवं मीडिया को दूर रखा गया एवं प्रशासनिक अमले प्राधिकरण के अधिकारियों एवं पुलिस फोर्स के अलावा किसी को भी पार्क में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई।
इस विषय में जानकारी देते हुए आलोक पांडे ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेशों को अनुपालन करते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम चंद्रशेखर आजाद पार्क में स्थित अतिक्रमण को हटाने का काम कर रही है जिसमें प्रयाग संगीत समिति, हिंदुस्तान अकैडमी, डॉ ओमकार नाथ झा महाविद्यालय एवं हॉस्टल, प्रयागराज संग्रहालय के अलावा और भी कई छोटी-छोटी अतिक्रमण हुए स्थान चिन्हित किए गए हैं जिनको आज पूरी तरीके से तोड़ दिया गया और इस विषय में संबंधित रिपोर्ट इलाहाबाद उच्च न्यायालय के खुलने के बाद प्रस्तुत कर दिया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि यह एक राष्ट्रीय धरोहर है एवं राष्ट्रीय धरोहर में किसी प्रकार के अतिक्रमण को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार मान्य नहीं होगा और प्रयागराज विकास प्राधिकरण समय-समय पर कार्रवाई करती रहेगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel