ई-रिक्शा की बैटरी चोरी , 24 घंटा बीतने के बाद भी पुलिस नहीं आई घटनास्थल

ई-रिक्शा की बैटरी चोरी , 24 घंटा बीतने के बाद भी पुलिस नहीं आई घटनास्थल

पुलिस द्वारा घटनास्थल का मुवायना न करने से चोरों के हौसले हों रहे बुलन्द


 स्वतंत्र प्रभात 
 


कुलपहाड़ ; महोबा । जनपद के कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ई-रिक्शा की बैटरी चोरी हुए 24 घंटा बीतने के बाद भी पुलिस नहीं आई घटनास्थल।

दरअसल इन दिनों कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र चोरों का गढ़ बन गया है। ग्राम सुगिरा में 15 अक्टूबर की रात्रि में ई-रिक्शा से चोरों ने बैटरी चोरी कर ली गांव का मोहन कुशवाहा बेहद गरीब व्यक्ति है उसने कर्ज लेकर 2 माह पूर्व एक ई रिक्शा खरीदा था शुक्रवार रात्रि में वह नई बस्ती में ई-रिक्शा खड़ा कर घर मे सो गया 


रात्रि में चोरों ने उसके ई रिक्शा से बैटरी निकाल ली घटना से परेशान मोहन ने इसकी शिकायत कुलपहाड़ थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने बैटरी खोजने का भरोसा दिलाया है। हालांकि पीड़ित ने बताया है कि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक स्थानी पुलिस पुलिस चोरी के 


घटनास्थल पर देखने तक नहीं आई। चोरी की घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस का जाँच के लिए घटनास्थल पर न पहुंचने से पीड़ित को कार्यवाही की उम्मीद नही नजर आ रही है। इस प्रकार पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले भी बुलन्द हो रहे हैं।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel