‌ छ महीने में प्रयागराज मंडल ने 716 करोड़ रुपये अर्जित किये।

‌ छ महीने में प्रयागराज मंडल ने 716 करोड़ रुपये अर्जित किये।

‌पिछले वर्ष की तुलना में हर छेत्र में सफलता के प्रतिशत में भारी बढ़ोत्तरी।  



‌स्वतंत्र प्रभात


 दया शंकर त्रिपाठी


‌  प्रयागराज मोहित चंद्रा की अध्यक्षता में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया | इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल मोहित चंद्रा ने प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुएने बताया कि नई दिल्ली – हावड़ा मुख्य मार्ग के 750 किमी के गाजियाबाद – प. दीनदयाल उपाध्याय खण्ड को सेवित करने वाला प्रयागराज मण्डल भारतीय रेल के सबसे महत्वपूर्ण मण्डलों में से एक है।


  लगभग 300 यात्री गाड़िया वर्तमान में चल रही है, उन्होंने  यह भी बताया की लगभग 224 ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति पर चल रही हैं, यह भारतीय रेल के किसी भी अन्य मण्डल की तुलना में बहुत अधिक संख्या है।



‌उन्होने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान हमने 100 से अधिक बार मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की समय पालनता 90 % या उससे अधिक हासिल की, यह किसी भी वर्ष में इस अवधि के दौरान अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन रहा है। उन्हने यह भी बताया की प्रयागराज मण्डल ने कोविड के पूर्व की 46% की समयपालनता में लगभग दुगना सुधार करते हुए वर्त्तमान में लगभग 92% की  समयपालनता हासिल की है |



‌भारतीय रेल के सबसे व्यस्ततम रेल मार्गों में से एक होने के बावजूद भी प्रयागराज मण्डल ने अपनी रखरखाव सम्बंधी गतिविधियों को पूरी क्षमता से जारी रखते हुये संरक्षा के प्रदर्शन को और बेहतर किया है। इसके फलस्वरूप संरक्षा के दृष्टिगत इस तिमाही में शून्य दुर्घटना दर्ज की है।

‌        मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने बताया कि राजस्व अर्जन में भी हमारा प्रदर्शन काफी उत्साहजनक रहा है और हमने वितीय वर्ष 2021 -22 के अप्रैल से सितम्बर के दौरान कोचिंग  से लगभग 392  करोड़ रुपये और माल लदान  से 284 करोड़ रुपये अर्जित कर कुल 716 करोड़ रुपये अर्जित किये हैं,  यह पिछले वित्तीय वर्ष 2020-2021 की समान अवधि में अर्जित 292 करोड़ रुपये की तुलना में 145 % अधिक है।


‌2.83 MT की ओरिजिनेटिंग लोडिंग दर्ज की है, यह पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान हुई 2.05 MT की लोडिंग से 38 % अधिक है। ‌इस दौरान नई वस्तुओं जैसे-:   मक्का, बाजरा, साबुन, मटर आदि का लदान भी प्रारम्भ किया है । खाद्य पदार्थ में 50.28 करोड़ रुपये की आय अर्जित की, यह पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान हुई 22.11 करोड़ रुपये की आय से 138.18 % अधिक है।


‌सीमेंट  में 29.61 करोड़ रुपये की आय अर्जित की, यह पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान हुई 10.58 करोड़ रुपये की आय  से 179.86 % अधिक है। कंटेनर  में 151.75 करोड़ रुपये की आय अर्जित की, यह पिछले की समान अवधि के दौरान हुई 109.68 करोड़ रुपये की आय  से 38.35 % अधिक है। संरक्षा में वर्तमान वित्तीय वर्ष मे लेवल क्रासिंगों को बंद कर दिया है। साथ ही आमजनता की सुविधा के दृष्टिगत सितम्बर माह तक 16 लिमिटेड हाइट सबवे (LHS)का निर्माण भी किया है।

‌उन्होने बताया कि महिला यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रयागराज मंडल में मेरी सहेली अभियान  के अंतर्गत कुल-8 महिला टीमों  (प्रयागराज  (तीन टीमें),कानपुर सेंट्रल (तीन टीमें) एवं अलीगढ़( दो टीमें)) का गठन किया गया है। दिनांक 25.10.2020 से दिनांक 30.09.2021 तक मेरी सहेली अभियान के दौरान रेल सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल द्वारा कुल 18872 अकेले यात्रा कर रही महिला यात्रियों को सहायता प्रदान की ।

‌ खोए बच्चों को बचा कर उनके परिवारजनों या चाइल्ड लाइन को सौपा, ड्रग्स या प्रतिबंधित सामग्री की ट्रैफिकिंग करने वाले 11 लोगो को पकड़ा । रेलवे टिकट की दलाली में संलिप्त 26 लोगो/ अनाधिकृत एजेंटों को पकड़ा साथ ही साथ 724 अनाधिकृत वेंडरों को पकड़ा । 

‌मण्डल रेल प्रबंधक ने बताया की पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र कार्य करते हुए सौर्य ऊर्जा के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन किया है, 


‌ 3629 किलो वाट पीक क्षमता के सोलर पावर प्लांट की स्थापना की है। अब तक कुल 2189835 यूनिट बिजली का उत्पादन किया जिससे लगभग 7251420/- रुपये की बचत हुई, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष  20-21 की समान अवधि के दौरान उत्पादित 1855940 यूनिट बिजली से हुई 6116996/- रुपये की आय से क्रमशः 18% एवं 18.54% अधिक है।

‌कुल 11 गाड़ियों के ट्रैक्शन में परिवर्तन करते हुये डीजल ट्रैक्शन से इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन से परिवर्तित किया। इस परिवर्तन से एक ओर तो हाई स्पीड डीजल की बचत हो वहीं दूसरी ओर समयपालनता में भी सुधार होगा और पर्यावरण भी संरक्षित होगा इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक  ने बताया की  वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान, प्रयागराज मण्डल  ने स्क्रैप निस्तारण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये 5627 मीट्रिक टन स्क्रैप का निस्तारण किया यह

 पिछले वित्तीय वर्ष  20-21 की समान अवधि के 3230 मीट्रिक टन स्क्रैप के निस्तारण की तुलना में 74.21% अधिक है। इसी क्रम में  स्क्रैप निस्तारण से 21.44 करोड़ रुपये की आय हुई यह पिछले वित्तीय वर्ष  20-21 की समान अवधि के 7.69 करोड़ रुपये की तुलना में 178.8% अधिक है। कोविड महामारी के दृष्टिगत प्रयागराज मण्डल में  केन्द्रीय चिकित्सालय व् उप मंडलीय चिकित्सालय कानपुर में ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाने थे जिसमें कानपुर में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा चुका है, और केन्द्रीय चिकित्सालय प्रयागराज का भी कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा| 

‌रेलकर्मियों के साथ साथ आमजनता को स्वस्थ वातावरण देने के क्षेत्र में भी निरंतर कार्य किया है। वर्तमान दूर महामारी से बचाव के लिये प्रयागराज मण्डल ने रेलवे हॉस्पिटल में कुल 77911 लोगों का टीकाकरण हुआ है| कुल 30311 रेलवे कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों का टीकाकरण हुआ| 47600 अन्य लोगों का टीकाकरण हुआ | कोविड के दृष्टिगत रेलयात्रियो को जागरुक करने हेतु स्टेशनों पर एनाउन्समेंट किया जा रहा है,


 मास्क न पहनने 500/- रुपये तक जुर्माना भी लगाया जा रहा है| कोविड को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज मंडल के एन.एस.जी -2 स्टेशनों प्रयागराज एवं कानपुर तथा एन.एस.जी -3 स्टेशनों अलीगढ़, प्रयागराज छिवकी, इटावा, मिर्जापुर एवं टूंडला स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट का मूल्य ₹30 किया गया एवं अन्य स्टेशनों पर 10 रु है । रिटायरिंग रूम की सुविधा को 17.09.2021 से पुनः चालू कर दिया गया है| 



‌इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक इन्फ्रा अतुल गुप्ता, अपर मण्डल रेल प्रबंधक परिचालन अमित मिश्र, अपर मण्डल रेल प्रबंधक सामान्य अजित कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक  विपिन सिंह व वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त  मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे|

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel