बहुजन नायक कांशीराम साहब के स्टेचू पर श्रृद्धांजलि सुमन अर्पित किया गया

बहुजन नायक कांशीराम साहब के स्टेचू पर श्रृद्धांजलि सुमन अर्पित किया गया

कांशीराम स्म्रति उपवन नरैनी रोड बाँदा में पहुंचकर स्टेचू पर पुष्प अर्पित कर  याद किया।


स्वतंत्र प्रभात 



बांदा - बहुजन नायक काशीराम  साहब का जन्म 14 मार्च 1934 ई0में पिर्थीपुर बुंगा ग्राम खवसपुर रूपनगर (जिला )पंजाब भारत मे हुई थी और उनकी मृत्यु  9 अक्टूबर 2006 नई दिल्ली में हुई  थी जब उनकी मृत्यु हुई तब काशीराम साहब की उम्र 72 वर्ष की थी आज शनिवार बाँदा में 15 वें महापरिनिर् दिवस पर  कांशीराम स्म्रति उपवन नरैनी रोड बाँदा में पहुंचकर स्टेचू पर पुष्प अर्पित कर  याद किया।

उनके बताये हुए रास्ते में चलने का संकल्प लिया। सुखलाल बौद्ध ने  कांशीराम साहब के जीवन के बारे में बताया, व सभी युवाओं को कहा की काशीराम के आदर्श पर ही हम सभी को चलना है इस मौके पर सुखलाल जिला अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा जितेंद्र कुमार वर्मा बहुजन सेवा संघ संचालक राकेश कुमार वीरेंद्र कुमार संतोष कुमार गंगा सिंह अंबेडकर कुलदीप विष्णु कांत सुमित सहित तमाम अनुयाई उपस्थित रहे
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel