खालसा कॉलेज में कैंप लगाकर स्वयंसेवकों व कैड्टस ने की सफाई

खालसा कॉलेज में कैंप लगाकर स्वयंसेवकों व कैड्टस ने की सफाई

रैली निकाल लोगों को किया जागरूक


स्वतंत्र प्रभात 
 

स्वतंत्र प्रभात


करनाल। गुरू नानक खालसा कॉलेज करनाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्वयंसेवकों ने कॉलेज प्रांगण की सफाई की। उसके बाद स्वयंसेवकों ने एनसीसी कैडेट्स के साथ मिलकर जनजागरूकता रैली निकाली। 


स्वयंसेवकों ने किसानों से निवेदन एवं आह्वान किया कि वे खेतों में पराली न जलाएं। इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है और मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी कम होती है। स्वयंसेवकों ने पेड लगाओ पर्यावरण बचाओ, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, डेंगू भगाओ, कोरोना भगाओ, जल सरंक्षण आदि विषयों पर भी रैली निकाली। कार्यक्रम अधिकारी डा. बीर सिंह एव एनसीसी अधिकारी डा. देवी भूषण के निर्देशन में यह रैली निकाली।


 इसके बाद स्वयंसेवकों ने मानव सेवा संघ में आयोजित रक्तदान शिविर में भी भाग लिया एवं रक्तदान किया। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस एवं प्राचार्य डा. मेजर सिंह ने स्वयंसेवकों को आशीर्वाद एवं बधाई दी। इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डा. एसके गोयल, डा. दीपक, प्रो. मनीष कांबोज और भारी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे। 
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel