तिरंगा यात्रा निकाल कर जन-जन से किया परिवर्तन का आह्वाहन, गांधी प्रतिमा पर

तिरंगा यात्रा निकाल कर जन-जन से किया परिवर्तन का आह्वाहन, गांधी प्रतिमा पर

माल्यार्पण कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि- हनीफ खान ने


स्वतंत्र प्रभात 
 

पुनीत कुमार की रिपोर्ट 
 

हनीफ खान ने कहा कि-

लखनऊ 2 अक्टूबर 2021, स्वतंत्रता संग्राम के सर्व प्रमुख नायक, सत्य, अहिंसा और प्रेम के प्रतीक स्व0 महात्मा गांधी की 152 वी जयंती के अवसर पर अपने समर्थकों सहित गांधी भवन पहुंचे तहरीक फिक्र ए मिल्लत फाउंडेशन उ0 प्र0 के महासचिव- प्रत्याशी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र, मो0 हनीफ खान ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें


 भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसके पश्चात गांधीजी के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से संस्था द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा की अगुवाई करते हुए हनीफ खान ने बड़ी संख्या में सिर पर गांधी टोपी, हाथों में तख्तियां और राष्ट्रीय ध्वज के साथ इंकलाबी नारे लगाते हजारों लोगों के साथ अपने चुनावी प्रचार के अभियान का आगाज़ भी कर दिया, अली तरंग मैरिज हॉल के सामने मजार के पास से शुरू हुई 3 किलोमीटर लंबी यह यात्रा मीना बेकरी तिराहा, मिल एरिया चौकी 


ओवरब्रिज व बुलाकी अड्डा होते हुए टिकैत राय तालाब पर संपन्न हुई, इससे पूर्व हनीफ खान ने शाहमीना शाह दरगाह की जियारत कर अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर हाजिरी लगाई और अपने माता-पिता की कब्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें भी याद किया, यात्रा को जनता का अभूतपूर्व समर्थन भी मिला, जगह-जगह आम लोगों के द्वारा हनीफ खान को फूलों की माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया,


 वहीं यात्रा में शामिल लोगों ने पंपलेट बांटकर तिरंगा यात्रा का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। इस मौके पर श्री हनीफ खान ने कहा कि अपने चुनावी प्रचार के अभियान की शुरुआत के लिए मेरे पास गांधी के जन्मदिन से अच्छा अवसर दूसरा नहीं हो सकता था, उन्होंने कहा कि आज तिरंगा यात्रा के साथ शुरू हुआ यह अभियान लगातार पांच महीनों तक जारी रहेगा और इस यात्रा के जरिए पश्चिम क्षेत्र के लगभग एक लाख घरों से संपर्क स्थापित कर करीब चार लाख वोटरों से सीधा संवाद करेंगे,


 और जनता को सत्ता की तमाम नाकामियों से अवगत कराएंगे, हनीफ खान ने कहा कि गांधीजी की राह पर चलते हुए मेरे लगातार संघर्ष से जनता का झुकाव मेरी ओर साफ है, नौजवान गांधी जी के विचारों से प्रेरणा लेकर आगामी चुनाव में इस सीट पर परिवर्तन की राह तैयार करें और गांधीजी के विचारों की 


स्थापना में अपना योगदान दें। इस अवसर पर अनिल उपाध्याय (अन्ना), हसीन अहमद खान, शायर रफत शायदा सिद्दीकी, रश्मि गुप्ता, सूफिया खान, परवेज़ आलम खान, अनीसा (रानी), मो0 जाबिर, सुजाता सिंह, संदीप मिश्रा, मो0 हाशिम सिद्दीकी, मुकेश तिवारी, मारिफ अली खान, तबस्सुम, कारी जफीर आलम, हसीना खातून, विपिन दीक्षित आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel