तुरसमपुर में हुई विवाहिता की मौत के मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 6 के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा।

तुरसमपुर में हुई विवाहिता की मौत के मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 6 के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा।

सुरवारी थाना रौनाही ने कुमारगंज थाना में प्रार्थनापत्र देते हुए आरोप लगाया है


स्वतंत्र प्रभात 
 


अयोध्या -

     ज्ञात हो कि बीते सोमवार- मंगलवार की रात ग्राम सभा निवासी मानसिंह की पत्नी सन्दिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर गले मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी । शव का पोस्टमार्टम होने के उपरांत गुरुवार को मृतका के पिता रामसुंदर निवासी पूरे अचली पोस्ट सुरवारी थाना रौनाही ने कुमारगंज थाना में प्रार्थनापत्र देते हुए आरोप लगाया है


 कि मानसिंह पुत्र दिनेश कुमार, दिनेश कुमार पुत्र रामराज, राना सिंह पुत्र दिनेश कुमार , सीमा,रीना पुत्री दिनेश कुमार,मीना देवी पत्नी दिनेश कुमार, शादी के बाद से ही मेरी पुत्री को धमकी दिया करते थे कि अपने पिता से मोटरसाइकिल अपाची ले आओ नही तो हम मिलकर तुम्हे मार देंगे। शादी को 4 बर्ष हुए हो गए । घटना के पहले मेरे पुत्र अमरजीत के सामने भी यह बात मेरी पुत्री से कही थी ।

 फिर उसके बाद रात को मेरे पुत्र को कोई नशीला पदार्थ खिला दिया उसके बाद किसी दूसरे घर मे सोने के लिए रखा , उसी दौरान मेरी पुत्री की हत्या करके फाँसी से लटका दिया। जब मेरा लड़का सुबह 7 बजे जागा तब वह फोन करके हमसबको सूचना दी। हमलोग तुलसनपुर पहुचे 112 नम्बर पर फोन किया ,पुलिस आई और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


   थाना कूमारगंज की पुलिस तहरीर के आधार पर ,मृतका के ससुर,सासु,पति,देवर व दो ननद के विरुद्ध अपराध संख्या 275/21 धारा 498A,304B, 328 आईपीसी व 3,4 दहेज उत्पीड़न अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel