मिर्जापुर की दस ब्रेकिंग बड़ी खबरे

मिर्जापुर की दस ब्रेकिंग बड़ी खबरे

फार्मेसी दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 


स्वतंत्र प्रभात 
 

फार्मेसी दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 

चुनार। विंध्य गुरुकुल कॉलेज गोसाईपुर चुनार में विश्व फार्मेसी दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें कालेज के सैकड़ों छात्र एवं छात्राओ ने भाग लिया ।कार्यक्रम मे   छात्र-छात्राओं ने बिबिध कार्यक्रम पदार्शित किए तथा  कोरोना  विषय पर  जागरूकता से संबंधित नाटक एवम पोस्टर का प्रस्तुति करण  किया 


 जिसमें छात्र छात्राओं ने अपने पोस्टर मे विभिन्न प्रकार के रोगों एवं उनके उपचार को दर्शाया जिसमें प्रथम स्थान पर  भूमिका दुबे द्वितीय स्थान पर  बंदिता यादव एवं तृतीय स्थान  पंकज कुमार ने प्राप्त किया कालेज के प्रवक्ताओं द्वारा फार्मेसी के 


 महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया कॉलेज के उप प्राचर्या  डॉ सुशीला गुप्ता ने फार्मेसी दिवस को संबोधित करते हुए दवा एवं उनके महत्व को बताया उसके साथ ही कालेज में नए सत्र में प्रवेश लेने वाले समस्त  छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी ।

आकाशीय बिजली की कहर से एक युवती की मौत,महिला झुलसी 


राजगढ़, मीरजापुर। स्थानीय विकास खण्ड के अलग अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली से एक युवती की मौत, महिला गम्भीर रूप से घायल कई पशुओं की मौत कई झुलसे। पहली घटना राजगढ़ के निकरिका ग्राम सभा निवासनीय दिहाड़ी मजदूर मिर्चा तुड़ाई का काम खोराडीह में करने गई हुई थी

, मिर्चा तुड़ाई करते समय हल्की बूंदाबांदी होने लगा तभी गरज के साथ आकाशीय बिजली खेत में गिर गई, जिससे खेत में मिर्चा तुड़ाई कर रही प्रीति पुत्री राम प्रवेश निवासनीय ग्राम सभा निकरिका गम्भीर रूप से झुलस गई जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई, परिजनों को जानकारी प्राप्त होते ही कोहराम मच गया, स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।


दूसरी घटना विकास खण्ड राजगढ़ के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा  खोराडीह आकाशीय बिजली गिरने से कुंती पत्नी वासु कोल गम्भीररूप से झुलस गई जिनका इलाज चल रहा है हालत गंभीर है बासुदेव कोल के एक गाय की भी आकाशीय बिजली से मौके पर मौत हो गई 


तीसरी घटना खोराडीह ग्राम सभा के लतिरहवा पुरवा के लालबरत पाल की की एक भैंस की मौत हो गई,चौथी घटना खोराडीह के चंदनपुर बस्ती में राम वृक्ष चौहान की भी आकाशीय बिजली से एक बकरी की मौत हो गई। मौके पर ग्राम प्रधान महेश प्रसाद  पहुंचकर लोगों को सांत्वना व्यक्त किए एवं विनीत त्रिपाठी, लेखपाल  और पशु चिकित्सक अधिकारियों को  अवगत कराएं। मुआवजा के लिए अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दिया गया है।

आकाशी बिजली से एक की मौत 3 झुलसी


बिजली की तडतडाहट से मौके पर पहुंचे परिजन महिला को मृत अवस्था में देखकर शोरगुल करने लगे हलिया। लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत बरौधा के इमिरती गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत तीन तुलसी और 3 बकरी की मौत ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करने में जुटी प्राप्त जानकारी के अनुसार संगीता पत्नी त्रिलोकी उम्र लगभग 30 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई


 ग्रामीणों ने बताया कि संगीता बकरी चराने बंन्धी पर गई थी गरज चमक के साथ आकाशी बिजली गिरने से संगीता की मौत हो गई साथ में 3 बकरीयो की भी मौत हो गई और अगल-बगल में कल हुई 60 वर्ष निर्मला 38 वर्ष कबूतरी 40 वर्ष घायल हो गई आकाशी बिजली कि तडतडाट सुनकर अगल बगल के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा तो तीन बकरियों के साथ महिला मृत अवस्था में पड़ी थी मृत महिला को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया 


और अगल-बगल में तिन महिलाएं भी घायल थी इसकी जानकारी तुरंत ग्रामीणों ने पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई और घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया मृतका के पास दो बच्चे दो बच्चे हैं मृतिका का पति मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

एक तरफ भारत सरकार नई दिल्ली अनुसूचित जाति जनजाति का फर्जी प्रमाण पत्र 


पर एक्शन ले रही है वहीं दूसरी तरफ तमाम अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कूटरचित ढंग से प्रमाण पत्र बनवा कर सरकारी। नौकरी कर रहे हैं युवक हलिया। एक तरफ भारत सरकार नई दिल्ली अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पर एक्शन ले रही है वहीं दूसरी तरफ अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति का फर्जी प्रमाण पत्र कूटरचित ढंग से बनवा कर सरकारी नौकरी में नियुक्त हैं


 युवक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद प्रयागराज का युवक मिर्जापुर जिले में अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनवाकर कई सालों से अध्यापक के पद पर नियुक्त है जिसके खिलाफ जनपद प्रयागराज के ग्रामीणों ने कई एक बार मोर्चा खोला ऑनलाइन शिकायत से लेकर आला अधिकारियों तक लेकिन अभी तक अध्यापक के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई अधिकारी कार्रवाई की बात करते हैं लेकिन कार्रवाई कर नहीं पा रहे हैं 


जबकि शुक्रवार को मिर्जापुर ज़िला पंचायत सभागार में बैठक करके जिलाधिकारी ने आला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति का फर्जी प्रमाण पत्र  कूटरचित ढंग से जाति प्रमाण पत्र बनवाया गया हो उसका निरस्त कराया जाए।


 अध्यापक जिस गांव का रहने वाला है उस गांव के ग्रामीणों ने बताया कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र काफी दिन से बनवा कर युवक अध्यापक के पद पर नियुक्त है एक बार शिकायत के बाद भी अध्यापक के ऊपर कार्रवाई नहीं हुई अब भारत सरकार नई दिल्ली भी फर्जी लोगों के ऊपर शिकंजा कसना शुरू कर दी है अब यह देखना है कि विभागीय अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई फर्जी लोगों पर किया जाता है या नहीं।

ब्लाक प्रमुख ने हरी झंडी दिखाकर शैक्षणिक कृषक भ्रमण बस को किया रवाना

राजगढ़, मीरजापुर। स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के नदिहार ग्राम से शैक्षणिक कृषक भ्रमण कार्यक्रम बस को ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर  बस को रवाना किया। ज्ञात हो कि राजगढ़ क्षेत्र से 50 की संख्या में एक बस में


बैठकर शैक्षणिक कृषक का भ्रमण के लिए रवाना हुए,26 सितंबर को रुद्राक्ष इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर नगर निगम छित्तूपुरा सिगरा वाराणसी के तत्वाधान से शैक्षणिक कृषक भ्रमण का आयोजन किया गया था,

 ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शैक्षणिक कृषक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य किसानों को शैक्षणिक कृषि सम्बन्धित जानकारी प्रदान करना,किसानों को नवीन तकनीकियों के बारे में जानकारी प्रदान करना,वैज्ञानिक आधार पर खेती करने आय को दो गुना करने खेती में लागत कम करने संबंधित जानकारी प्रदान करना है।


वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड  व लॉगिन करने के संबंध में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया


मिर्ज़ापुर रविवार को डेफोडिल्स  विद्यालय में विधानसभा मीरजापुर व मझवां के बूथ लेवल अधिकारियों  की 'गरुण'  तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड  व लॉगिन करने के संबंध में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया जिसमें उपरोक्त ऐप डाउनलोड करने के साथ निम्न बिंदुओ पर विस्तार से अवगत कराया गया।


1. जेंडर रेशियो अर्थात 1000 पुरुषों के सापेक्ष महिलाओं की संख्या /अनुपात को प्रत्येक बूथ पर  कम से कम900 के आसपास रखे।
 2. 18-19 वर्ष विशेषकर बालिकाओं  को  कुल मतदाताओ के सापेक्ष कम से कम 2 प्रतिशत जोड़े ।

3.दिव्यांग मतदाताओं को घर घर सर्वे कर अनिवार्य रूप से जोड़े।
4.80-100वर्ष के मतदाताओं का पुनः सर्वे कर यथावश्यक कार्रवाई करें


5.प्रत्येक बूथ पर मूलभूत न्यूनतम सुविधा जैसे बाउंड्रीवाल,भवन, फर्नीचर, विद्युत,शौचालय, मोबाईल नेटवर्क बॉडी की भी जाँच अनिवार्य रूप से करें
      इस बैठक  में तहसीलदार सदर सुनील कुमार ,खण्ड शिक्षा अधिकारी  व सी. डी. पी. ओ सदर,मझवां ,छानबे,पहाड़ी, व कोन,रजि.कानूनगो विजय श्रीवास्तव, नंदलाल तथा समस्त सुपरवाइजर मौजूद रहे।

दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

                
मिर्ज़ापुर। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा दहेज हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 23.09.2021 को थाना मड़िहान अन्तर्गत पटेहरा कला निवासी छोटेलाल बिन्द पुत्र स्व0 श्रीराम बिन्द द्वारा थाना लालगंज पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) पुत्री को दहेज की मांग को लेकर फांसी लगाकर मार डालने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।

 उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 26.09.2021 को उ0नि0 रामसूरत यादव मय हमराह हे0का0 अरुण सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त(मृतका का पति) बऊ उर्फ रवीन्द्र पुत्र बुद्धू निवासी चरकहा थाना लालगंज मीरजापुर को खजुरी बाइपास के पास से गिरफ्तार कर  जेल भेजा गया । 

अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

                          
मिर्ज़ापुर। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 25.09.2021 को सोशल मीडिया सेल द्वारा ट्विटर पर प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेकर थानाध्यक्ष जमालपुर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0

 संजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी डबक मय हमराह हे0का0 तौकीर खां,हे0का0 दीपक सिंह द्वारा अभियुक्त अमित उर्फ आकाश गोस्वामी पुत्र अवधेश कुमार गिरी निवासी डबक थाना जमालपुर मीरजापुर को बुबरी बाजार के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से 0.265 किग्रा अवैध गांजा तथा बिक्री के ₹ 480.00/- बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया ।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती की मौत

मिर्ज़ापुर रविवार को समय करीब 12:00 बजे थाना मड़िहान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निकरीका में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से प्रीति पुत्री रामप्रवेश निवासिनी निकरीका थाना मड़िहान मीरजापुर उम्र करीब 18 वर्ष की मृत्यु हो गई है। सूचना पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

बह रही विकास की धारा राजगढ़


राजगढ़, मीरजापुर। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम सभा खोराडीह मे ग्राम प्रधान के सतत प्रयासों द्वारा ग्राम सभा में बह रही हैं विकास की धारा।बता दें कि विकास खण्ड राजगढ़ क्षेत्र में युवा ग्रामप्रधानों में खोराडीह के ग्राम प्रधान महेश प्रसाद विकास कार्यो के लिए युवा पीढ़ी के एक आदर्श के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं

, उदाहरण के तौर पर युवा ग्राम प्रधान का नाम जाना जाने लगा है,आवास, शौचालय, नाली निर्माण, कीचड़ मुक्त गलिया,स्वच्छता अभियान, कोविड19टीकाकरण,तक प्रत्येक कार्यो में हमेशा तत्पर रहते हैं ग्राम प्रधान का कहना है कि ग्राम सभा का सर्वांगीण विकास करना ही उनका प्रथम लक्ष्य है जिसके लिए सदैव तत्पर रहता हूँ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel