बाराबंकी की दस बड़ी ब्रेकिंग खबरे

बाराबंकी की दस बड़ी ब्रेकिंग खबरे

शुभारंभ मुंशी रघुनंदन प्रसाद सरदार पटेल महिला डिग्री कॉलेज में किया गया।


स्वतंत्र प्रभात 
 


1.राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ- 

बाराबंकी - राष्ट्रीय सेवाराष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित क्षत्रिय कार्यक्रम है जिस में होने वाली गतिविधियों में भाग लेने वाली छात्राएं समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित का कार्य करती हैं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ मुंशी रघुनंदन प्रसाद सरदार पटेल महिला डिग्री कॉलेज में किया गया।


 जहां उपस्थित महाविद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव श्री उमा शंकर वर्मा "मुन्नू भाईया"के द्वारा झंडारोहण किया गया इसके पश्चात स्वयंसेविका आरजू यादव, नेहा गुप्ता,रिचा शर्मा, शिल्पी त्रिवेदी, अर्चना ने लक्ष्य गीत का गायन किया Iइस अवसर पर स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए सचिव श्री उमाशंकर वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा के कार्य में नारियों का योगदान पुरुषों से कम नहीं है हमारे महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से जिले में ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर मान बढ़ाया है,आशा है नवागन्तुक स्वयंसेविका इस परंपरा को बनाए रखेंगे।

 इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ उषा चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना देश की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाती है I इसमें प्रतिभाग कर स्वयं सेविकाओं को राष्ट्र सेवा का अवसर प्रदान होता है और उनमें देश सेवा का भाव विकसित होता है |

 कार्यक्रमाधिकारी डॉ॰ सरिता सिंह ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का उत्थान वहां की युवा शक्ति पर केंद्रित होता है राष्ट्र की सेवा के लिए त्याग, समर्पण , संतोष, दया तथा राष्ट्रप्रेम आदि मानवीय गुणों का होना नितांत आवश्यक  है स्वयं सेविकाओं को अपने आप में इन गुणों को विकसित कर राष्ट्र के उत्थान में रत होने का संकल्प लेना होगा I
 कार्यक्रमाधिकारी डॉ॰ अमिता सिंह ने कहा कि श्रमदानराष्ट्रीय सेवा योजना का अभिन्न अंग है 

समस्त स्वयं सेविकाओं को संकोच का परित्याग कर राष्ट्र की सेवा में लगना होगा इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिषद की साफ-सफाई करके श्रमदान किया कार्यक्रम में महाविद्यालय की पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ पुष्पा वर्मा ,डॉ॰ आरती श्रीवास्तव, डॉ॰माधवी त्रिपाठी ,श्रीमती मोनिका तिवारी डॉ॰ नितेश त्रिपाठी की गरिमामय उपस्थिति रही। श्रमदान के बाद स्वयं सेविकाओं को जलपान वितरित किया गया।


2.रास्ते के विवाद को लेकर चले लाठी डंडे शौतेले भाई को उतारा मौत के घाट- 

बाराबंकी। रास्ते के विवाद में एक व्यक्ति ने सौतेले भाई पर लाठी डंडा और भाला से हमला कर मौत के घाट उतार डाला। वारदात के करीब सात घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंच सकी पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पीएम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।


टिकैतनगर थाना के सरयू नदी के उस पार बसे गांव परसावल में रहने वाले मुन्ना यादव और उनके सौतेले भाई पूर्व बीडीसी जंगबहादुर यादव के बीच रास्ते का विवाद चल रहा था। जंगबहादुर अपने घर के सामने से मुन्ना को निकलने से मना करता था। 

बताया जाता है कि शनिवार शाम करीब छह बजे मुन्ना फिर उसी रास्ते से निकल रहा था तो जंगबहादुर ने उसे रोका। मुन्ना कर विरोध करने पर दोनों में कहासुनी हुई और जंगबहादुर ने लाठी से मुन्ना पर हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने से वह गिर गया और जंगबहादुर ने फिर भाला से हमला किया। गंभीर रूप से घायल मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गई।


3.दुर्गा बक्श सिंह बने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के बाराबंकी जिला सचिव-


बाराबंकी सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर  बाराबंकी  जिला अध्यक्ष शाफे जुबैरी की सहमति से दुर्गा बक्स सिंह को  मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का जिला सचिव बनाया गया! इस दौरान उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा


 समाजवादी पार्टी के तमाम नेताओं की उपस्थिति में दुर्गा बक्स सिंह को जिला सचिव का कार्यभार दिया गया।   समाजवादी पार्टी के तमाम नेता भी मौजूद रहे माला पहना कर समानित किया  और वहा मौजूद रहे लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली दुर्गा बक्श सिंह ने कहा कि हम आपने सच्चे दिल से पार्टी में काम करेंगे और लोगो को जोड़ने का काम करेगे।

4.ब्राह्मण उत्थान महासभा ने दी बधाई-

उमेश तिवारी

बाराबंकी 

जिला कार्यकारिणी के द्वारा आयोजित बधाई कार्यक्रम में भारी संख्या में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा।
आज मयूर विहार कॉलोनी बाराबंकी में प्रथम प्रयास में नव चयनित श्री आदर्श कांत शुक्ला को आईपीएस पत्र प्राप्त होने पर अपने जिले गांव समाज परिवार आज का नाम रोशन करने पर उनको बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी से संरक्षक श्री प्रशांत मिश्रा संस्थापक अध्यक्ष संजय प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद तिवारी प्रदेश महासचिव संतोष कुमार तिवारी एवं जिला कार्यकारिणी से जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा वैभव मिश्रा जीतू दिनेश दिक्षीत रूद्र प्रसाद अवस्थी शरद श्रीवास्तव राम मनोहर प्रजापति सहित बाराबंकी जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी गढ़ मौजूद रहे और शुक्ला आईपीएस का पद प्राप्त होने


 पर हम सभी लोग मिलकर के कोटि कोटि सा धन्यवाद वाह हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आगे ब्राह्मण उत्थान महासभा जिला कार्यकारिणी के सभी लोग मिलकर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं


5.स्वाट टीम एवं थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-

 कब्जे से ट्रक में 300 पेटी/11256 बोतल(कीमत लगभग-20 लाख) झारखण्ड मार्का व्हिस्की शराब बरामद बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे 


अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर  सीमा यादव के पर्यवेक्षण में आज  स्वाट टीम एवं थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इन्टेलीजेन्स के आधार पर ट्रक संख्या-UP 32 AH 4030 से झारखंड मार्का बॉटमस्-अप ब्रांड व्हिस्की शराब ले जा रहे दो शातिर अभियुक्तगणों 1. हैदर अब्बास उर्फ मुन्ना पुत्र वाजिब हुसैन निवासी महमूदपुर सरैया 


थाना बिहानी जनपद हरदोई, 2- शिव मोहन शुक्ला पुत्र बाबूराम शुक्ला निवासी राधिकापुर हबीबपुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर को लखनऊ-देवा रोड आक्सफोर्ड स्कूल के सामने से गिरफ्तार किया गया । 


अभियुक्तगण के कब्जे से झारखंड मार्का बाटमस्-अप ब्रांड व्हिस्की की कुल 300 पेटी (कीमत लगभग-20 लाख) बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना देवा पर  आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग झारखण्ड राज्य से बॉटमस्-अप ब्रांड की व्हिस्की  शराब ट्रक में लोड कर बिहार में बेचते है लेकिन कुछ कारणवश इस बार बिहार में नहीं बेच पाये 


गाड़ी मालिक रौनक अली व हम लोगों का घर उत्तर प्रदेश में होने के कारण बॉटमस्-अप ब्रांड व्हिस्की से लोड ट्रक को यहां लेकर चले आये। लगभग 15-20 दिन से हम लोग व्हिस्की  शराब से लोड ट्रक को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे और लोड ट्रक को


 प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर खड़ा करते थे। झारखंड मार्का बाटमस्-अप ब्रांड व्हिस्की को बेचने के सम्बन्ध में कुछ लोगों से बात हुई थी इस लिए आज बाराबंकी की तरफ आ रहा था तो लखनऊ-देवा रोड आक्सफोर्ड स्कूल के सामने पकड़ा गया।


6.जिले के किसानों ने किसान सम्मेलन में किया प्रतिभाग-
 


बाराबंकी। जनपद के रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र अंतर्गत गैरिया निवासी भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अवस्थी के नेतृत्व में रविवार को लखनऊ में आयोजित किसान सम्मेलन में जनपद के सैकड़ों किसानों ने प्रतिभाग किया।


भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अवस्थी के नेतृत्व में भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा राजेंद्र वर्मा कमलचंद वाजपेई पन्नालाल समेत क्षेत्र के तमाम किसान विभिन्न वाहनों से लखनऊ में आयोजित किसान सम्मेलन में पहुंचे। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित इस किसान सम्मेलन को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। 


7.समाज कल्याण विभाग बाराबंकी में जनसुनवाई पोर्टल पर सिकायात पर नहीं होती कार्यवाही-  
  
 
 हैदरगढ़ बाराबंकी। 


उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा की हर गरीब परिवार को मिले न्याय  जनसुनवाई पोर्टल IGRS लांच कर मदद करने की योजना पर  समाज कल्याण विभाग बाराबंकी  पोर्टल का उड़ा रहे धज्जियां नहीं होता कोई काम  अधिकारी  वा बाबू  बिना देखे सिकायतो कर देते है निस्तारण गरीबों को नहीं मिलता न्याय


इसी की एक बानगी हैदरगढ़ तहसील के नगर पंचायत हैदरगढ़  के ब्रह्मनान वार्ड निवासी  शेर मोहम्मद  पुत्र नन्हा उम्र 75 वर्षीय  21 फरवरी 2021 को अपना और अपनी पत्नी   कदीरन  के  लिए ऑनलाइन वर्द्धा पेंन्नसन के लिए आवेदन किया था  जिसका ऑनलाईन आवेदन  पोर्टल पर दर्ज करवाकर  तहसील में हार्ड का जमा कर दी थी  3 माह इंतजार के बाद पेंसन नहीं आई सिकायत करता ने जनसुनवाई पोर्टल 


पर सिकायत दर्ज करवाई 13 जुलाई को सिकायत संख्या 92117600022853 समाज कल्याण विभाग ने मामला का निस्तारण करते हुए एक रिपोर्ट लगाई की प्रार्थी का आवेदन खंड विकास कार्यालय के पोर्टल पर लंबित है  जबकी सिकायात करता नगरीय  छेत्र में आता है  


इसी तरह  ब्लॉक हैदरगढ़ के ग्राम दीवान खेड़ा मजरे जासेपुर ने अपनी पुत्री का विवाह  12 मई 2021को किया पुत्री के सादी अनुदान के लिए 7 जुलाई को आवेदन किया शादी अनुदान के लिए  आवेदन नंबर 31481460902  हैं  15सितंबर को जनसुनवाई पोर्टल पर सिकायत दर्ज कराई सिकायात नंबर 92117600035957 है  समाज कल्याण विभाग ने ये कहते हुए निस्तारण कर दिया कि  ये सिकायात पिछड़ा वर्ग कल्याण से संबंधित है  


समाज कल्याण विभाग की इस उदासीन रव्यया से  गरीबों को सरकार के    दूवारा संचालित जन कल्याण कारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है  आफिस में बैठ कर निस्तारण किया जाता है    और शासन से निस्तारण पर पीठ थपथपाई जाती है ग्रेडिंग में नंबर एक बनकर गरीबों का मजाक उड़ाया जाता है लाभ से वंचित रहते है


8.छाया चौराहा से पूर्वज साहित्यकार जन्म भूमि दर्शन यात्रा का शुभारंभ-


बाराबंकी। राम कथा साहित्य के महान टीकाकार संत कवि बैजनाथ उद्यान छाया चौराहा से पूर्वज साहित्यकार जन्म भूमि दर्शन यात्रा का शुभारंभ हुआ। उप जिलाधिकारी सदर  पंकज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। 


यात्रा संरक्षक डॉ. राम बहादुर मिश्र ने संत कवि बैजनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। डॉ. मिश्र ने कहा कि अवधी का विकास सचमुच हिंदी का ही विकास है। अवध क्षेत्र के जनपद बाराबंकी में अवधी को समृद्ध करने वाले दो दर्जन पूर्वज रचनाकारों की जन्मभूमि पर पहुँचकर उन्हें नमन किया जाएगा। यात्रा के निर्देशक अजय सिंह गुरु जी ने इस यात्रा को बाराबंकी जनपद इतिहास को समृद्ध करने वाली बताया। 


उन्होंने कहा कि पूर्व साहित्यकारों की स्मृतियों को सहेजना एक बड़ा काम है। इन नौजवानों को धन्यवाद जिन्होंने ऐसा सराहनीय कदम उठाया। एसडीएम सदर  पंकज कुमार सिंह ने कहा इस यात्रा के दौरान जो स्मृतियां सहेजी जाएंगी, उनका अभिलेखीकरण कराया जाए जिसमें प्रशासन का हर संभव सहयोग रहेगा। 


पूर्वज साहित्यकार जन्म भूमि दर्शन यात्रा हरख स्थित संत महावीर साहब, खुशली पुरवा स्थित  सत्रोहन लाल विद्यार्थी, धनौली स्थित पंडित महेश दत्त शुक्ल व खेमकरण, शेखपुर दामोदर स्थित डॉ0 पुरुषोत्तम शरण पुरुशेष, नसीपुर स्थित डॉ अवधेश शर्मा, हैदरगढ़ के कवि श्याम नारायण विटप, जगदीश सिंह नीरद, राघव बिहारी सिंह सहित एक दर्जन अवधी हिंदी को समृद्ध करने वाले साहित्यकारों की जन्मभूमि पर पहुंच कर नमन किया गया। हरख, भानमऊ सहित कई स्थानों पर स्वागत किया गया।

यात्रा दल में डॉ. राम बहादुर मिश्र,अजय सिंह गुरु जी, यात्रा अध्यक्ष प्रदीप सारंग, संयोजक पंकज कँवल, सचिव कुमार पुष्पेंद्र, सह सचिव विष्णु कुमार शर्मा कुमार, सदानंद, रजत वर्मा, हंसराज वर्मा, सीताकांत मिश्र स्वंयम्भू आदि को उपजिलाधिकारी ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा डॉ. कंचन गुप्ता जिलाध्यक्ष महिला काव्य मंच एवं श्री संजय द्वारा यात्रा दल के सदस्यों का टीका किया गया। इस मौके पर ओम प्रकाश सिंह, सन्त कवि बैजनाथ के वंशज प्रताप सिंह, डॉ श्याम सुंदर दीक्षित, अम्बरीष अम्बर, प्रदीप महाजन, डॉ फिदा हुसैन, ई0 अरुण कुमार वर्मा, अनुपम वर्मा,अब्दुल खालिक, बद्री प्रसाद आदि मौजूद थे।
 


9.किसान सम्मेलन में जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंचे किसान किसानों ने किसान सम्मेलन में किया प्रतिभाग-

संवाददाता सूरज सिंह 

 असन्द्रा बाराबंकी-क्षेत्र के  गैरिया निवासी भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अवस्थी के नेतृत्व में रविवार को लखनऊ में आयोजित किसान सम्मेलन में जनपद के सैकड़ों किसानों ने प्रतिभाग किया ।


   भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अवस्थी के नेतृत्व में भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा राजेंद्र वर्मा कमलचंद वाजपेई पन्नालाल समेत क्षेत्र के तमाम किसान विभिन्न वाहनों से लखनऊ में आयोजित किसान सम्मेलन में पहुंचे । भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित इस किसान सम्मेलन को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया।


10.कर्बला भूमि विवाद का हुआ निस्तारण दफन होंगी ताजिया-

 हैदरगढ़।नगर पंचायत सुबेहा में विगत एक माह से चल रहे जव्वाद अली कर्बला भूमि विवाद का निस्तारण रविवार को ताजिया एक्शन कमेटी के अध्यक्ष शमील शमशी व भूमि क्रय करने वाले के बीच आपसी समझौते के बाद विवाद का निस्तारण कर दिया गया है

 अब ताजियेदार उक्त भूमि पर ही अपनी ताजिया दफन कर सकेंगे गौरतलब हो जव्वाद अली कर्बला में भूमि विवाद होने के चलते ताजियेदार उक्त भूमि पर अपनी ताजिये दसवीं के दिन नही दफन कर पाए थे और घर पर ही ताजिया रखे हुए थे तथा इस मामले को ताजिया एक्शन कमेटी के अध्यक्ष शमील शमसी  ने संज्ञान लेते हुए एक वीडियो वायरल कर उक्त भूमि पर ही ताजिया दफन करवाने की चुनौती प्रशासन को दी 


जिसके बाद हरकत में आया प्रशाशन ने आनन फानन में मामले को गंभीरता से लेते हुए  मौके पर पहुंच कर उक्त विवादित भूमि का दोनो पक्षो के बीच आपसी समझौता के बीच उक्त जमीन पर ही ताजिया दफनाने का फैसले के बाद राहत की सास ली हालांकि उक्त जमीन पर यथा स्थिति बरकरार रखने व शांति व्यवस्था बरकार रखने की भी अपील  की।


एक्शन कमेटी के अध्यक्ष शमील शमसी ने बताया की ताजियेदार व भूमि क्रय स्वामियों के बीच स्थायी समझौता हुआ है उक्त भूमि का कुछ हिस्सा ताजियेदारो को दे दिया गया है जिसमे ताजियेदार अपनी ताजिये दफन कर सकेंगे मामला न्यायालय  में विचाराधीन है जो निर्णय आएगा सर्वमान्य होगा । इस मौके एडीएम एम एडिशनल एसपी उप जिलाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहा।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel