आराजकता का केंद्र बना उप केंद्र कुशभौना

आराजकता का केंद्र बना उप केंद्र कुशभौना

जिम्मेदारों की निष्क्रियता से लाखों रुपये खर्च कर बनाया गया स्वास्थ्य उपकेंद्र बना तबेला


स्वतंत्र प्रभात 
 


 

पयागपुर बहराइच। सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है,इसी लिए सरकार शहरों से लेकर गांवो तक सीएचसी पीएचसी स्वास्थ्य उपकेन्द्र प्रसव केंद्र आदि की व्यवस्था करके लोगों को अपनी मंशा से अवगत करा दिया है।

ताजा मामला जनपद बहराइच के सीएचसी पयागपुर स्थित ग्राम पंचायत कुसभौना में बने उपस्वास्थ्य केंद्र का है जहाँ सरकार ने नियमानुसार महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उप स्वास्थ्यकेन्द्र बनवाने के साथ साथ एएनएम की तैनाती भी की थी उद्देश्य था कि क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को अपने प्राथमिक उपचार हेतु कहीं दूर न जाना पड़े।मौजूद समय में जिम्मेदारों के द्वारा मनमानी पूर्ण तरीके से कार्य करते हुए

सरकार के मंशा पर पानी फेरने में कोई कोताही नही बरती।उपकेंद्र की दुर्दशा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केंद्र के अंदर आवारा पशुओं ने अपना निवास बना लिया है।मीडिया की टीम ने स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया तो पाया कि केंद्र के चारों तरफ गंदगी ने अपना साम्रज्य स्थापित कर लिया है वहीं केंद्र के कमरे में साँड़ बैठ कर आराम करता दिखा बाकी कमरे गोबर की दुर्गंध से कराह रहे है कमरे के दरवाजे व बाउण्ड्री वाल के गेट टूटे हुए

दिखे स्थानीय लोगों ने बताया कि टीकाकरण के दिन ही यहाँ स्वास्थ्य विभाग के लोग आते है जो बगल के पंचायत भवन में बैठकर कार्य करते है।बाकी यहाँ कभी कोई रात में नहीं रुका।इस सम्बंध में जब सीएचसी अधीक्षक पयगपुर डॉ संदीप मिश्रा से जानकारी लेनी चाही तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।वहीं डिप्टी सीएमओ डॉ आरपी पटवर्धन ने बताया कि अभी तो हमने देखा नही एक दो दिन जाऊंगा तो देखेंगे की क्या है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel