विकासखंड परिसर में गरीब कल्याण मेले का किया गया आयोजन।

विकासखंड परिसर में गरीब कल्याण मेले का किया गया आयोजन।

अधिकारी अभिमन्यु सेठ, आदि ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और मेले में लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।


स्वतंत्र प्रभात 
 

हमीरपुर जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे ही सरकारी तंत्र व राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो रही हैं वहीं सरकार अपनी उपलब्धियों के लिए अब विकासखंड स्तर पर मेलों का आयोजन कर रही है इसी क्रम में आज कस्बे के विकासखंड परिसर में आयोजित गरीब कल्याण मेले में भाजपा के सदर विधायक युवराज सिंह व पार्टी के कई कद्दावर नेताओं व उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया, विकास खंड अधिकारी अभिमन्यु सेठ, आदि ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और मेले में लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर बुलाए गए ग्रामीण व योजनाओं के लाभार्थियों को ट्राई साइकिल 11, गोल्डन 3, कार्ड वैक्सीनेशन, पैकेट ओरल,पैकेट क्यू आर एस, मलेरिया,फाइलेरिया, टाइफाइड,सुमंगला,विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन,कन्या विवाह योजना, गोद भराई, अन्नप्राशन,सीसीएल, सामुदायिक शौचालय अनुबंध 63, श्रम विभाग रजिस्ट्रेशन 4, मिनी किट कृषि विभाग 200, राजस्व विभाग मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना 4,खाद्य विभाग किट, जल निगम विभाग निशुल्क ग्रह जल संयोजन 16, सहकारिता विभाग मिनी एटीएम धनराशि ट्रांसफर 4,मनरेगा जॉब कार्ड वितरण 21, आवास विकास फार्म भरे गए 149,पंचायत विभाग

शौचालय 19 फार्म भरने के  साथ ही सरकार द्वारा संचालित तमाम योजना की जानकारी मेले के दौरान उपस्थित ग्रामीणों तथा अन्य लोगों को दी गई वहीं इस मेले के दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा जहां मेले में इतनी भीड़ भाड़ होने पर कोविड-19 नियमों की खुलेआम उडती रही धज्जियां और इसमें जिम्मेदारों की पूरी सहभागिता रही वही कोविड-19 नियमों को धता बताते हुए लोग पानी के लिए तरसते रहे तो वहीं कुछ लोग बाथरूम आदि

के लिए शौचालय तलाशते रहे परंतु ब्लॉक परिसर में ही इतना बड़ा सामुदायिक शौचालय स्थित होने के बाद भी उस में ताला बंद पड़ा रहा तो मेले में उपस्थित अधिकारी कर्मचारी भूख से बिलबिलाते रहे क्योंकि कार्यक्रम के दौरान कहीं भी लंच आदि की व्यवस्था भी नहीं की गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदर विधायक युवराज सिंह, अरविंद शर्मा, रामदेव सिंह, जगदीश प्रसाद व्यास, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लाला राम निषाद, जितेंद्र पाल, सुशील पाल सहित उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया,तहसीलदार शुक्रमा प्रसाद, खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ, सहायक विकास खंड अधिकारी आरबी सिंह, मनरेगा एपीओ गजेन्द्र सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव बृजमोहन सिंह पटेल सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel