
काकोरी में अवैध कटान करते दो गिरफ्तार
लखनऊ अवध वन रेंज प्रभात लखनऊ के अंतर्गत काकोरी थाना इलाके के हलवापुर गांव में अवैध कटान करते हुए दो लोगों को वन विभाग एवं स्थानी पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।वन विभाग के रेंजर शिवाकांत शर्मा ने बताया कि रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग कि
लखनऊ
अवध वन रेंज प्रभात लखनऊ के अंतर्गत काकोरी थाना इलाके के हलवापुर गांव में अवैध कटान करते हुए दो लोगों को वन विभाग एवं स्थानी पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।वन विभाग के रेंजर शिवाकांत शर्मा ने बताया कि रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग कि काकोरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में काकोरी थाना क्षेत्र के हलवापुर गांव में मलिहाबाद के कसमंडी गांव निवासी संजय व सुभाष को अवैध कटान करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के अनुसार जिस प्लाटिंग पर वह अवैध कटान कर रहे थे।वह प्लाटिंग लखनऊ निवासी शमा परवीन,अनवर व चंद्र बहादुर की है।पकड़े गये लोगों का कहना है कि उन्हीं के कहने पर हम लोगों ने कटान किया है।वन विभाग के वंशीगढ़ी बीट प्रभारी मंगतू प्रासाद,वन दरोगा अंकित शुक्ला व काकोरी थाने के सिपाही प्रदीप आजाद के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई है।प्रभारी निरीक्षक घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि वन विभाग की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पकड़े गये आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List