
सन्दिग्ध हालात में तालाब में मिला युवक का शव
तड़के घर से निकला था युवक छानबीन में जुटी पुलिस हत्या व दुर्घटना के बीच झूल रहा मामला अम्बेडकर नगर थाना क्षेत्र जहांगीरगंज अंतर्गत कटघर बाजार के पास गुरुवार को एक तालाब में एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। शव देखे जाने की सूचना कोचिंग जा रहे छात्रों ने डायल 112
तड़के घर से निकला था युवक
छानबीन में जुटी पुलिस
हत्या व दुर्घटना के बीच झूल रहा मामला
अम्बेडकर नगर
थाना क्षेत्र जहांगीरगंज अंतर्गत कटघर बाजार के पास गुरुवार को एक तालाब में एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। शव देखे जाने की सूचना कोचिंग जा रहे छात्रों ने डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अस्पताल ले आई। युवक की पहचान उसके जेब में मिली मोबाइल के जरिये उमेश विश्वकर्मा पुत्र स्व प्रेमचंद विश्वकर्मा उम्र लगभग 28 वर्ष नई बाजार थाना जहांगीर गंज के रूप में हुई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह लगभग छह बजे कुछ छात्र कोचिंग पढ़ने जा रहे थे। जैसे ही वे जहांगीरगंज बसखारी मुख्य मार्ग पर स्थित कटघर बाजार के पहले तालाब के पास पहुंचे तो तालाब में एक युवक को पड़े हुए देखा। उसके बगल तालाब में ही बाइक भी पड़ी थी जिसका इंडिकेटर एवं बैक लाइट जल रही थी। छात्रों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची डायल 112 ने युवक के शव एवं बाइक को तालाब
से निकलवा कर कब्जे में ले लिया। युवक की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक शैलेन्द्र भारती ने युवक की जेब में मिली मोबाइल के जरिये फोन किया तो युवक की पहचान उमेश विश्वकर्मा पुत्र स्व प्रेमचंद विश्वकर्मा उम्र लगभग 28 वर्ष नई बाजार माधवपुर थाना जहांगीर गंज के रूप में हुई। सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। परिजनों के अनुसार मृत युवक तड़के लगभग
पांच बजे घर से निकला था। युवक की मौत का कारण पता नहीं चल सका है। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List