
अज्ञात व्यक्ति ने इलाके में सुनसान इलाके में फांसी लगाकर दी जान
पोस्टमार्टम के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी फिलहाल अभी तक उसके घर वाले थाने पर नहीं पहुंचे
स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज थरवई थाना क्षेत्र के सिंगरामऊ और सेमरी के बीच एक सुनसान जगह पर रात में पेड़ में फंदा डालकर एक अज्ञात व्यक्ति नेआत्महत्या कर ली। 45 वर्षीय आत्महत्या करने वाला व्यक्ति कहां का था कौन था यह पता नहीं चल सका सुबह लोगों ने जब सोच के लिए उधर गए वह देखा एक व्यक्ति पेड़ में एक फंदा लगाकर लटका हुआ है। धीरे धीरे क्या बात पूरे गांव में फैली और काफी मजमा वहां लग गया लोगों ने बहुत पहचानने की कोशिश की लेकिन
पहचान में वह व्यक्ति नहीं आ सका । पुलिस को सूचना दी गई थाना अधक्ष महेश मिश्र मौके पर जाकर लाश फंदे से उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया महेश मिश्रा ने बताया की टी-शर्ट पहने यह व्यक्ति कुछ मानसिक रूप से बीमार लग रहा था प्रथम दृष्टि में यह आत्महत्या का ही मामला लगता है वैसे
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List