स्वतंत्र प्रभात
बलरामपुर आज दिनांक 20 जनवरी 2021 को थाना पचपेड़वा में तैनात पीआरबी 2472 अपने निर्धारित पॉइंट से दूसरे पॉइंट पर आ रही थी कि रास्ते में बढ़ई पुरवा थाना पचपेड़वा के पास एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से गिरकर बेहोश अवस्था में पड़ा हुआ था ।
जिसको तत्काल पीआरबी कर्मचारी कमांडर नन्दलाल यादव, सब कमांडर सद्दाम हुसैन, पायलट राम अवतार यादव द्वारा पीआऱवी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा में दाखिल कराया गया ।
जानकारी करने पर मालूम हुआ कि वह व्यक्ति अरविंद चौधरी पुत्र स्वर्गीय राजाराम चौधरी ग्राम बिशुनपुर विश्राम थाना पचपेड़वा का निवासी है । परिजनों को खबर कर दी गई है ।