स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज
भूपेंद्र पांडे की रिपोर्ट
UP 70 BB3069 गाड़ी नंबर है यह पुलिस वाले बिना हेलमेट के सिविल लाइन चौराहे से जा रहे थे जिसमें सिविल लाइंस में चेकिंग अभियान के दौरान ट्रैफिक के दरोगा प्रवेश यादव ने चालान कर दिया । उन्होंने अपने कार्य के प्रति कोई समझौता नहीं किया और कहा कि नियम सबके लिए हैं सब का चालान होगा l
किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी चाहे पुलिस वाले हो या आम नागरिक। चालान कर दिया । हमारे देश में भी ऐसे पुलिस वाले हैं जो नियम और कानून का अच्छे ढंग से पालन करते हैं । यादव के इस कार्य से वहां पर मौजूद लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की।