कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में शनिवार को भीटी थाना अध्यक्ष दयाशंकर मित्रा ने अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर कोरोना महामारी के निर्देश का उल्लंघन करने वाले बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे लोगों का चालान काट कर उनसे जुर्माना राशि वसूली गई।
इस दौरान सड़कों और बाजारों में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। मास्क चेकिंग अभियान भीटी बाजार, चनहा चौराहा, सेनपुर चौराहा, आनापुर, जमोली गंज बाजार, खजूरी बाजार, अढ़नपुर बाजार समेत कई ग्रामीण इलाकों में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाकर डेढ़ सौ लोगों का चालान काटा गया जिसमे कुल 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।