खम्भे में उतरा करन्ट के चपेट में आकर ग्यारह भेडियो की हुई मौत

विधुत विभाग अधिकारी के लापरवाही से घटना घटी


स्वतंत्र प्रभात। संजय द्विवेदी।
मेजा, प्रयागराज।
इलाकाई थाना क्षेत्र के सोनबरसा पाल बस्ती में 11,000 वोल्टेज के तार का इंसुलेटर पंचर होने से खंभे में करंट उतर आया जिससे पास में खड़ी ग्यारह भेड़ियो की करन्ट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनबरसा गांव निवासी सुधरा पत्नी हीरामणि पाल विमला देवी पत्नी ओझा पाल सुशीला पत्नी अभय राजपाल की बगल में खड़ी भेड़ियों की 11,000 विद्युत की चपेट में आने से मौत हो गई।
                      ग्रामीणों ने देखा तो मौके पर बिजली विभाग को सूचना दी और संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी इसके बावजूद मौके पर एक भी अधिकारी नहीं पहुंचे जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि इस कोविड 19 की महामारी में हम गरीबों की लाखों की पार भेड़ियों मर गई। हम लोग इसी तरह भीड़ पाल कर जीवन यापन करते हैं। अब हमारे बच्चे भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे। अगर विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया तो हम लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा।
        लेकिन विद्युत विभाग के सक्षम अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे और न तो विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी भी नहीं पहुंच सके।

About The Author: Swatantra Prabhat