नाबालिग साली संग बलात्कार के आरोपी जीजा को पुलिस ने दबोचा भेजा जेल
बीवी बच्चो को छोड़ साली को लेकर हुआ था फरार लगा पुलिस के हाथ
स्वतंत्र प्रभात
कदौरा/जालौन 30 जुलाई।नगर क्षेत्र ग्रामीनाचल से अपनी साली को लेकर फ़रार जीजा द्वारा गायब कर बलात्कार आदि मामले में वांछित युवक को बीती रात पुलिस ने दबोच लिया एव कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र एक गांव निवासिनी किशोरी को पांच माह पूर्व उसका ही जीजा बहला फुसला कर भगा ले गया एव बाद में गायब करने पर परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाप अपहरण सहित अन्य धाराओं में कदौरा पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही शुरू की गयी काफी तलास के बावजूद उक्त आरोपी की कोई जानकारी नही हो सकी वही किशोरी सहित आरोपी के बरामद होने के बाद उक्त युवक के खिलाप बलात्कार का मामला दर्ज करते हुए जेल भेज कार्यवाही की गयी।
मामले में निरीक्षक संजय सिंह द्वारा बताया गया कि प्रकाश पुत्र मुल्लू निवासी पराशन थाना आटा द्वारा अपनी ही रिश्तेदार नाबालिग किशोरी को लेकर फरार हो गया था जिसके खिलाप धारा 363 366 376 के तहत मुकदमा पंजीकृत है उक्त युवक को मुखबिर की सूचना पर दबोच कर जेल भेजा गया। वही किशोरी के परिजनों द्वारा बताया गया कि उक्त आरोपी द्वारा उसकी विवाहिता को छोड़ दिया है जिससे बच्चे सहित विवाहिता बेसहारा हो चुके है एव आरोपी युवक जबरन उसकी नाबालिग बेटी को अपना शिकार बना कर उसकी जिंदगी से खिलवाड़ किया है जिसके खिलाप सख्त कार्यवाही होना चाहिए।कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक सोवरन सिंह सहित स्टाफ मौजूद रहे।
Comment List