भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने सदर अस्पताल में वेपोराईजर का किया वितरण
स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता की रिपोर्ट मोतिहारी/बिहार– सांसद सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा राधा मोहन सिंह द्वारा उपलब्ध कराये गए वेपोराईजर का वितरण भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने सदर अस्पताल में कार्यरत एएनएम एवं जीएनएम के बीच वितरण के लिए सिविल सर्जन डॉ० अखिलेश्वर प्रसाद सिंह के सुपुर्द किया। श्री अस्थाना ने कहा कि चिकित्सकीय सलाह
स्वतंत्र प्रभात
मोतिहारी/बिहार– सांसद सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा राधा मोहन सिंह द्वारा उपलब्ध कराये गए वेपोराईजर का वितरण भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने सदर अस्पताल में कार्यरत एएनएम एवं जीएनएम के बीच वितरण के लिए सिविल सर्जन डॉ० अखिलेश्वर प्रसाद सिंह के सुपुर्द किया।
श्री अस्थाना ने कहा कि चिकित्सकीय सलाह के अनुसार कोरोना के इस संकट काल में दिन में दो बार भाप लेना बहुत जरूरी है। वैसे भी अग्रिम पंक्ति के चिकित्सकीय सेवा कार्य में लगे लोगों की इसकी आवश्यक्ता अधिक है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों सांसद श्री सिंह ने चिकित्सकों के बीच रेस्पिरोमीटर,सदर अस्पताल में कार्यरत एम्बुलेंस चालकों एवं एएनएम एवं जीएनएम के बीच वेपोराइजर का वितरण किया गया। बाकी बचे कर्मियों के लिए आज जिलाध्यक्ष ने उपलब्ध कराया।
Read More अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे महेशपुर विधायक प्रो.स्टीफन मरांडीसांसद श्री सिंह के मार्गदर्शन में भाजपा मोतिहारी द्वारा पूरे मोतिहारी प्रक्षेत्र में लगातार मोदी आहार केंद्र के माध्यम से हजारों लोगों के बीच भोजन वितरण के साथ बड़ी संख्या में दूध हल्दी,कोविड किट,मास्क,सेनेटाइजर एवं साबुन वितरित किया जा रहा है।
Read More धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलताउक्त अवसर पर जिला महामंत्री द्वय डॉ० लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह,विनय कुमार सिंह एवं भारत भूषण कुमार सहित सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Comment List