पर्यावरण गोष्ठी व वृक्षारोपण कार्यकम हुआ सम्पन्न

पर्यावरण गोष्ठी व वृक्षारोपण कार्यकम हुआ सम्पन्न

राजेश कुमार सिंह, जितेंद राणा, रीना तिवारी, प्रभाकर यादव, सुनील पाल, क्षितीज मिश्रा, राम पलट यादव, राजितराम, आशमा खातून, पंकज यादव सहित पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा 


स्वतंत्र प्रभात

अंबेडकरनगर बसखारी ब्लाक के साबुकपुर में यशोदा देवी महाविद्यालय प्रांगण में पर्यवारण गोष्ठी व वृक्षारोपण का कार्यकम हुआ। मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय नेता व पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू व विशिस्ट अतिथि मीरा पाण्डे ने विचार व्यक्त किए। पर्यवारण प्रेमी ग्रीन जया अर्थ के संस्थापक सन्दीप श्रीवास्तव ने कहा जनसंख्या के हिसाब जितने वृक्षो की हमे आवश्यकता है उससे बहुत कम वृक्ष बचे है और ऐसा इसलिए हो रहा है कि हम अपनी बहुत तरह की जरुरतो की पूर्ति के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षो को काट रहे है। जबकि हमे चाहिए कि जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए पीढियां दर पीढ़ियों को निरोग व स्वस्थ बनाने के लिए बड़ी संख्या में वृक्ष लगाकर उसके बड़े होने तक जिम्मेदारी निभाये। श्याम बाबू ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव जीवन के लिए आक्सीजन पूर्ति के लिए पौधारोपण किया जाना

समाज हित में अहम योगदान है। जब कोरोना के दौरान ईश्वर की तरफ वृक्षो से निःशुल्क ऑक्सीजन मिलने के बावजूद खरीदना पड़ता था। उन्होंने कहा कि अभी बड़े पैमाने पर सरकार ने वृक्षारोपण अभियान चलाया पर समस्त नागरिकों के आगे आये बिना यह मात्र मजाक बनकर रह जाता है। हम सब संकल्प ले कि अपने जन्मदिन या किसी भी खुशी के अवसर पर वृक्षों को लगाकर उसके स्वस्थ होने तक पालक बनकर जिम्मेदार बनकर अपनी भूमिका निभाएंगे। विद्यालय के प्रबन्धक अंकुर सिंह व प्राचार्य सुरेन्द्र नाथ पांडे ने विचारों पर सहमति जताई।विद्यालय परिसर में वृक्षरोपण के पश्चात छात्रा आकांक्षा शिवानी काजल सोनम नीतिका ने देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर महेंद्र वर्मा, राजेश कुमार सिंह, जितेंद राणा, रीना तिवारी, प्रभाकर यादव, सुनील पाल, क्षितीज मिश्रा, राम पलट यादव, राजितराम, आशमा खातून, पंकज यादव सहित पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

बिना मान्यता चल रहे स्कूल, शिक्षा विभाग खामोश Read More बिना मान्यता चल रहे स्कूल, शिक्षा विभाग खामोश

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel