अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे संपर्क मार्ग बेखबर जनप्रतिनि
कभी यातायात के लिए सुगम रहा यह संपर्क मार्ग अब क्षेत्रीय लोगों के लिए कष्टदायक बना हुआ है आखिर कब तक होगा मांग का कायाकल्प
स्वतंत्र प्रभात कुमारगंज अयोध्या खंडासा ब्लाक मुख्यालय, बहादुरगंज- खंडासा, बहादुरगंज- हलियापुर, देवगांव- ब्लॉक मुख्यालय शहीद आधा दर्जन मार्गों पर चलना दुश्वार हो गया है। सांसद विधायक तथा विभागीय अधिकारियों का ध्यान समय-समय पर क्षेत्रीय जनता ने मोबाइल द्वारा आकृष्ट कराया गया परंतु पिछले 5 वर्षो से खराब इन मार्गो की मरम्मत नहीं हो पाई।उपरोक्त संपर्क मार्ग पर पूरी तरह से बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है जिसस जिससे आए दिन कोई न कोई दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं इन्हीं मार्गों से होकर नौनिहाल बच्चे स्कूल भी जाते हैं वह भी इन मार्गों पर चोटिल हो जाते हैं बारिश के पानी से जलभराव के कारण कीचड़ से बच्चों के स्कूल ड्रेस भी खराब हो जाते हैं। खराब पड़ी ये सड़कें विभागीय उदासीनता की ही द्योतक हैं। इन मार्गों पर कुछ स्थानों पर ईट के रोड़े डाले गए हैं जिससे पूरी तरह आवागमन बाधित है। राष्ट्रीय राजमार्ग 330A से तिंदौली होते हुए बहादुरगंज, खंडासा, अमानीगंज, रुदौली जाने वाला यह मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है बरसात में यह सड़क पोखरों का रूप ले लेती है। इस दुर्गम मार्ग से प्रतिदिन चलने वाले एंबुलेंस चालकों के अनुसार 10 मिनट के इस मार्ग में 30 से 40 मिनट का समय लगता है ऐसे में मरीज भी बेहाल हो जाते हैं । इन मार्गों से जाने वाले दुपहिया वाहन प्राय: कीचड़ में फंसे रहते हैं। काश जनप्रतिनिधि भी इन मार्गों पर ध्यान दे पाते? कई मायने में अहम ब्लॉक, अस्पताल, थाना, स्कूल, कॉलेज व जनपदीय सीमा को जोड़ने वाले इस मार्ग की 5 वर्षों से मरम्मत न होने से लोगों में रोष है आपको बता दें कुमारगंज खंडासा मार्ग पर जगह-जगह मोरंग, बालू, बिखरी पड़ी गिट्टियां व लटक रही झाड़ियां बड़े हादसे को दावत दे रही हैं। मार्गों की बदहाली की कई बार लोगों ने आवाज उठाई लेकिन विभागीय अधिकारियों के ध्यान इस ओर नहीं जा रहा जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। कभी यातायात के लिए सुगम रहा यह संपर्क मार्ग अब क्षेत्रीय लोगों के लिए कष्टदायक बना हुआ है। आखिर कब तक होगा मांग का कायाकल्प |
Comment List