डीएम ने पोलिंग पार्टी रवानगी की व्यवस्था एवं स्ट्रांग रूम का किया औचक निरीक्षण
चित्रकूट।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आज चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में पहुंचकर पोलिंग पार्टी रवानगी की व्यवस्था एवं स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव तथा उप जिला अधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला को निर्देश दिए
चित्रकूट।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आज चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में पहुंचकर पोलिंग पार्टी रवानगी की व्यवस्था एवं स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव तथा उप जिला अधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला को निर्देश दिए कि अपने-अपने विधानसभा से संबंधित निर्वाचन सामग्री, ईवीएम मशीन आदि व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से जो स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं उसमें बूथवार व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि अलग-अलग विधानसभा वार जो पार्टियां रवाना होंगी साफ-सफाई बैरिकेडिंग टेंट टेबल वाहनों के खड़ा करने सामग्री वितरण उपस्थिति आदि का विवरण बनाकर एक माइक्रो प्लान तैयार करा कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए साफ सफाई अच्छी तरह से करा दिया जाए तथा जल संस्थान से कर्मचारियों के पानी पीने के लिए टैंकरों की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदू सुधाकरण,अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील, सहायक अभियंता लोनिवि के एस गौतम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Comment List