
आबादी में फटी हैंड ग्रेनेड बम कोई हताहत नहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मागी भगवानपुर में हैंड ग्रेनेड बम फटने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है।
खड्डा(कुशीनगर)। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मागी भगवानपुर में हैंड ग्रेनेड बम फटने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। बताते चलें कि ग्राम सभा मागी भगवानपुर में रज्जाक अंसारी पुत्र नसीम अंसारी के घर के पीछे बीते दिन शनिवार को दोपहर 1 बजे जोरदार धमाका हुआ जिससे आस पास के लोग भयभीत तो हो गए। धमाके की आवाज सुन लोग आवाज की तरफ बड़े तो घर के बगल में रखें खरई में आग पकड़ देख कुछ समझने बुझने से पहले आग को बुझाने लगे तेज आवाज से फटी बम का अवशेष देख कर हनुमानगंज पुलिस को सूचना दे दी गई।
मौके पर पहुंची हनुमानगंज पुलिस ने मौके का जायजा लेते हुए जांच में जुट गई और हनुमानगंज के एसएचओ संतोष कुमार ने बताया कि फोरेनसिस टीम को सूचना दे दी गई है।जांच के दौरान इसका खुलासा होगा। इस संबंध में गृह स्वामी रज्जाक से बात करने पर बताया कि 1 दिन पहले घर के पीछे मिट्टी निकालते समय यह मुझे मिला था। जिसे मैं गेद समझकर छोड़ दिया और आज फटने से पता चला कि यह बम था मौके पर पहुंचे हनुमानगंज एसएचओ संतोष कुमार ,एसआई देवी लाल यादव, एसआई अनुराग शर्मा, कांस्टेबल शशि केस गोस्वामी, कांस्टेबल यशवंत यादव, अमित सिंह , घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को मिली तो देर सायं पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं। सामाचार लिखे जाने तक हनुमानगंज पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List