युवती की हत्या कर झंगहा बंधा पर फेंका शव, नहीं हो सकी पहचान
झंगहा इलाके में 22 वर्षीय युवती की हत्या कर फेंकी गई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उसका शव झंगहा इलाके के भगने तटबंध पर प्राइमरी पाठशाला से 100 मीटर दूर पड़ा था।
गोरखपुर। झंगहा इलाके में 22 वर्षीय युवती की हत्या कर फेंकी गई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उसका शव झंगहा इलाके के भगने तटबंध पर प्राइमरी पाठशाला से 100 मीटर दूर पड़ा था। शव को बोरे में भरकर चद्दर से बांध कर फेंंका गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसके शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
छह माह पहले भी मिला था युवती का शव
झंगहा इलाके के गोर्रा नदी के करही घाट पर छह माह पूर्व भी एक युवती का शव मिला था। पहचान न हो इसलिए उसके सिर को कूंच दिया गया था। आज तक पुलिस उसकी भी पहचान नहीं कर पाई और न ही खुलासा कर पाई। अभी बीते 25 जनवरी को झंगहा के नौवाबारी पलीपा गांव में गणेश व आकाश का जायसवाल का गडढे में फेंका शव मिला था। दोनों का हाथ बंधा था। पुलिस ने 3 दिन बाद हत्यारोपित मिथुून उर्फ शिवम व सत्यम को गिरफ्तार कर खुलासा किया था।
10 दिन में चार लोगों की हत्याएं
Read More राजकीय हाईस्कूल पहितीपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दिखाया गया मिशन चंद्रयान का वीडियो10 दिन में 4 लोगों की हत्या हो चुकी है। इसमें तीन हत्या तो झंगहा इलाके में ही हुई है। 25 जनवरी को झंगहा में गणेश व आकाश जायसवाल की हत्या हुई थीं। वहीं एक सप्ताह पूर्व गीडा इलाके के कैली में घर में ही संजू देवी की हत्या हुई। और अब एक और युवती का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है।
(शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट)

Comment List