युवती की हत्या कर झंगहा बंधा पर फेंका शव, नहीं हो सकी पहचान

युवती की हत्या कर झंगहा बंधा पर फेंका शव, नहीं हो सकी पहचान

झंगहा इलाके में 22 वर्षीय युवती की हत्या कर फेंकी गई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उसका शव झंगहा इलाके के भगने तटबंध पर प्राइमरी पाठशाला से 100 मीटर दूर पड़ा था।


गोरखपुर। झंगहा इलाके में 22 वर्षीय युवती की हत्या कर फेंकी गई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उसका शव झंगहा इलाके के भगने तटबंध पर प्राइमरी पाठशाला से 100 मीटर दूर पड़ा था। शव को बोरे में भरकर चद्दर से बांध कर फेंंका गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसके शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार की सुबह 9 बजे गांव के लोग बांध की ओर शौच के लिए गए तो देखा कि तटबंध के किनारे एक पतले गडढे में चद्दर में शव पड़ा है। पैर चद्दर के बाहर निकला है। लोगों ने सूचना डायल 112 व स्थानीय बरही चौकी की पुलिस को दी। पुलिस युवती की पहचान में जुटी है। पुलिस ने युवती की फोटो बीट पुलिस अधिकारियों के व्हाटसएप ग्रुप व आसपास के गांवों में दिखाना शुरू किया है। आसपास के थानों व जिलों में भी फोटो भेजा गया है। पुलिस का मानना है कि कहीं और हत्या कर उसके शव को यहां फेंका गया है। थानेदार झंगहा संतोष अवस्थी ने बताया कि 22 वर्षीय युवती का बोरे में भरा शव बरामद हुआ है। शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं है। पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

छह माह पहले भी मिला था युवती का शव

झंगहा इलाके के गोर्रा नदी के करही घाट पर छह माह पूर्व भी एक युवती का शव मिला था। पहचान न हो इसलिए उसके सिर को कूंच दिया गया था। आज तक पुलिस उसकी भी पहचान नहीं कर पाई और न ही खुलासा कर पाई। अभी बीते 25 जनवरी को झंगहा के नौवाबारी पलीपा गांव में गणेश व आकाश का जायसवाल का गडढे में फेंका शव मिला था। दोनों का हाथ बंधा था। पुलिस ने 3 दिन बाद हत्यारोपित मिथुून उर्फ शिवम व सत्यम को गिरफ्तार कर खुलासा किया था।

पडरौना में धूमधाम से मनाया गया एतिहासिक विजय दिवस Read More पडरौना में धूमधाम से मनाया गया एतिहासिक विजय दिवस

10 दिन में चार लोगों की हत्याएं

राजकीय हाईस्कूल पहितीपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दिखाया गया मिशन चंद्रयान का वीडियो Read More राजकीय हाईस्कूल पहितीपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दिखाया गया मिशन चंद्रयान का वीडियो

10 दिन में 4 लोगों की हत्या हो चुकी है। इसमें तीन हत्या तो झंगहा इलाके में ही हुई है। 25 जनवरी को झंगहा में गणेश व आकाश जायसवाल की हत्या हुई थीं। वहीं एक सप्ताह पूर्व गीडा इलाके के कैली में घर में ही संजू देवी की हत्या हुई। और अब एक और युवती का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है।

जिला कारागार में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम Read More जिला कारागार में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

(शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट)

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel