
सड़क हादसे में हुए अधेड़ की मौत प्रकरण में मुकदमा दर्ज
कुमारगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में 55 वर्षीय अधेड़ की मौत के मामले में कुमारगंज पुलिस ने अज्ञात वाहन व चालक के विरुद्ध मृतक के भतीजे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिल्कीपुर(अयोध्या)। कुमारगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में 55 वर्षीय अधेड़ की मौत के मामले में कुमारगंज पुलिस ने अज्ञात वाहन व चालक के विरुद्ध मृतक के भतीजे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी बाइक सवारों को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन का पता नहीं लगा सकी है। बताते चलें कि कुमारगंज थाना क्षेत्र के तिंदौली निवासी 55 वर्षीय दुर्गा प्रसाद पुत्र माता बदल एवं उनका बेटा रवि बीते 8 फरवरी को बाइक से ब्लॉक मुख्यालय खाद लेने के लिए घर से निकले थे रास्ते में अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया था जिससे 55 वर्षीय दुर्गा प्रसाद की मृत्यु हो गई और उनका बेटा रवि गंभीर रूप से घायल हो गया था। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया था। जहां इलाज के दौरान दुर्गा प्रसाद की मौत हो गई थी। घटना के बाद मृतक के भतीजे सहदेव ने कुमारगंज पुलिस को मुकदमा कायम किए जाने के संबंध में तहरीर दी। जिसके आधार पर थानाध्यक्ष वीर सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध धारा 279, 337 एवं 304 ए आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List