श्याम सुंदर की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधियों के हौसले पस्त
समाजवादी पार्टी के नेता व बछरावां विधानसभा के प्रत्याशी श्यामसुंदर भारती ने दर्जनों गांवों का दौरा कर मतदाताओं से सहयोग की अपील किया।
रायबरेली/महराजगंज। समाजवादी पार्टी के नेता व बछरावां विधानसभा के प्रत्याशी श्यामसुंदर भारती ने दर्जनों गांवों का दौरा कर मतदाताओं से सहयोग की अपील किया। आपको बता दें कि क्षेत्र में जब ईमानदार नेताओ की चर्चा होती है तो उसमें सबसे पहला नाम श्यामसुंदर भारती का ही आता है। लोगों का कहना है कि श्यामसुंदर भारती लोकप्रिय और ईमानदार नेता है इस बार बछरावां की जनता भारी मतो से विधायक बना कर विधानसभा भेजने का काम करेगी।
श्री भारती की बढ़ती लोकप्रियता के चलते विरोधियों के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं। काफी संख्या में लोग श्री भारती को अपना समर्थन देने को तैयार हैं। संवाददाता से बातचीत में श्री भारती ने बताया कि बछरावां विधानसभा क्षेत्र विकास कराना ही हमारा प्रमुख मुद्दा है। वर्तमान समय में क्षेत्र के किसान नौजवान अपनी मूल भूत सुविधाओं से वंचित है स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं। सड़क पानी बिजली जैसी गंभीर समस्याओं से आम जनता परेशान है। इस मौके पर सपा नेता राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज, शत्रोहन मौर्य, अमित त्रिपाठी जमुरावा, अनूप बाजपेई सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Comment List