संवेदनशील मतदान केंद्रों का किया दौरा,शान्ति बनाये रखने की अपील
शुक्रवार को एस पी श्लोक कुमार ने खीरों थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने कई संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा भी किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से विधानसभा चुनाव में शान्ति बनाए रखने की अपील की ।
रायबरेली/खीरो। शुक्रवार को एस पी श्लोक कुमार ने खीरों थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने कई संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा भी किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से विधानसभा चु नाव में शान्ति बनाए रखने की अपील की ।
क्षेत्र भ्रमण के साथ ही एसपी श्लोक कुमार ने थाने पहुंचकर अभिलेखों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने थाने के परिसर में बन रही आरक्षी बैरिक का भी निरीक्षण किया । वहां काम कर रहे लोगों से गुणवत्तापूर्ण व शीघ्र निर्माण कर बैरिक तैयार करने के निर्देश दिए । उनके साथ सीओ लालगंज महिपाल पाठक व इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह तथा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे ।
पावन अग्निहोत्री की रिपोर्ट

Comment List