महिला की बदमाशों ने कनपटी से सटाकर मारी गोली, सिर के हुए चीथड़े धारदार हथियार से गला भी रेता
गीडा इलाके के कैली गांव में एक 40 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उसकी कनपटी से सटाकर गोलीमारी थी जिससे उसके सिर का ऊपरी हिस्सा उड़ गया है।
गोरखपुर। गीडा इलाके के कैली गांव में एक 40 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उसकी कनपटी से सटाकर गोलीमारी थी जिससे उसके सिर का ऊपरी हिस्सा उड़ गया है। उसके गले में भी धारधार हथियार से रेते जाने के जख्म हैं। सुबह उसकी लाश घर मेंबिस्तर पर खून से लथपथ हालत में मिली। घटना गीडा इलाके के कैली गांव की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसकी हत्याकिसने और क्यों की? इसका अभी कुछ पता नहीं चल सका है। घटनास्थल पर एडीजी डीआईजी एसएसपी एसपी नॉर्थ कैंपियरगंज थानाप्रभारी गीत फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर जांच शुरू की। कैली गांव निवासी महिला खाना खाने के बाद महिला रात में सोने चली गई थी।सुबह बेटा उठा तो मां की खून से लथपथ लाश बिस्तर पर पड़ी थी।
सीओ कैम्पियरगंज अजय सिंह ने बताया कि गोली मारकर हत्या की गई है। घर में उसकी बहू और बेटे भी थे। वे भी रात में सोए थे। परिवारवालों से भी पूछताछ की जा रही है। आखिर गोली मारी गई तो किसी को भनक कैसे नहीं लगी। उधर, गांव वाले भी गोली की आवाज न सुनाईदेने की बात कह रहे हैं।
पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका संजू के बगल में चारपाई लगाकर उसका 12 साल काबेटा सुनील भी सोया था। उसने रात में कोई आवाज नहीं सुनी। सुबह 9 बजे जब वह उठा तो मां की लाश देखी। इसके बाद शोर मचाया औरग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। बेटे का कहना है कि हम रात में खाना खाकर सोए थे। परिवार वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पड़ोस केदो लोगों को पूछताछ ले लिए उठाया है। परिवार वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पड़ोस के दो लोगों को पूछताछ ले लिए उठाया है।
Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।बेटे ने की थी लव मैरिज
फिलहाल घटना की सूचना पर एडीजी अखिल कुमार डीआईजी जे रविन्द्र गौड प्रभारी एसएसपी/एस पी सिटी सोनम कुमार,एसपी नॉर्थ मनोजअवस्थी सीओ कैम्पियरगंज अजय सिंह गीडा थानेदार विनय सरोज फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर जांच कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने पड़ोस के दोलोगों को पूछताछ ले लिए उठाया है। मृतका के बड़े बेटे सोनू ने लव मैरिज की है। पुलिस का कहना है कि बेटे और बहू से भी पूछताछ की जारही है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है बहुत ही जल्द हत्यारे पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
रिपोर्ट- शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

Comment List