
कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे मजदूर व दो साल के बच्चे को दिया कंबल व स्वेटर
कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे मजदूर व दो साल के बच्चे को दिया कंबल व स्वेटर
हैदरगढ़ बाराबंकी ।
क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ बीनू सिंह ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि मानवता अभी भी जिंदा है कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे पिता और 2 साल के बच्चे की निस्वार्थ भाव से कंबल व स्वेटर देकर मदद किया।
जानकारी के मुताबिक रात्रि गस्त के दौरान हैदरगढ़ क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह ने देखा कि तिराहे पर एक व्यक्ति अपने 2 साल के बच्चे के साथ कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे हैं।और उनके पास ठंड से बचने के लिए कोई वस्त्र नही है वही जानकारी करने से पता चला की दिहाड़ी मजदूर है जो कि बिहार के रहने वाले हैं घर वापसी के दौरान साधन ना मिलने के कारण तिराहे पर साधन का इंतजार करते-करते काफी रात हो गई।
जिसके वजह से ठंड में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।2 साल के बच्चे और मजदूर को देखकर क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह तत्काल मदद के लिए आगे बढ़ी और कंबल और स्वेटर का इंतजाम करवाया। दिहाड़ी मजदूर सुबेहा के किसी ईट भट्टे पर मजदूरी करने के लिए आया हुआ था घर वापसी के दौरान साधन ना मिलने के कारण तिराहे पर रात बिताने पर मजबूर था।
लेकिन लेडी सिंघम कहे जाने वाली और गरीबों और असहाय लोगो की मदद करने वाली क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह ने तत्काल कंबल और स्वेटर का इंतजाम करा कर फिर से साबित कर दिया कि इंसानियत अभी जिंदा है।वही कंबल व स्वेटर पाकर मजदूर ने सीओ बीनू सिंह का अभिवादन किया ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List