किसान कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

किसान कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

सम्मेलन में किसानों की समस्या तथा संगठन की मजबूती सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई 


महराजगंज। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी स्थित बौद्ध स्थल पर कांग्रेस पार्टी द्वारा किसान कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र आनन्द मिश्र रहे, तथा कार्यक्रम का संचालन किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कृष्णचंद्र पाण्डेय ने किया। सम्मेलन में किसानों की समस्या तथा संगठन की मजबूती सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धीरेन्द्र आनन्द मिश्र ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं को दरकिनार कर दी है जिससे किसान पीड़ित है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार, मंहगाई तथा बढ़ती बेरोजगारी को रोक पाने में सरकार पूरी तरह से विफल है। नौतनवां विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सदामोहन उपाध्याय ने कहा कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ़ होते हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण, मेहनत के बल पर ही चुनाव में जीत हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक उद्देश्य और लक्ष्य के साथ काम करती है।

संविधान की सबसे बड़ी चीज धर्मनिरपेक्षता है। इसे लेकर कांग्रेस देश को आगे बढ़ाने का काम करती है। कांग्रेस का उद्देश्य कभी भी सत्ता पाना नहीं रहा है। राष्ट्र हित एवं समाज के दबे-कुचले गरीब जनता को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती है। उन्होंने कहा कि जिले में आज समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

साथ ही भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सिर्फ किसानों का शोषण करने का कार्य की है, भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है तथा युवा बेरोजगार हैं, उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब भाजपा को उखाड़ फेंकना है। इस मौके पर कांग्रेस नेत्री रमाकांती त्रिपाठी एवं कांग्रेस नेता नागेंद्र शुक्ल ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन Read More किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन

इस मौके पर कृष्ण चंद्र पाण्डेय, उमेश साहनी, इबरार खां, दिलीप कुमार, असीर मोहम्मद, बालकिशुन चौधरी, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, ओम प्रकाश पाण्डेय, अमेरिका सिंह, अब्दुल हमीद, विजय मिश्र समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

कोतवाली तथा छावनी पुलिस नें 5 टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार. Read More कोतवाली तथा छावनी पुलिस नें 5 टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार.

पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश Read More पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel