मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह" योजना के अन्तर्गत कुल 278 जोड़ो का हुआ विवाह

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह

257 हिन्दू एवं 21 मुस्लिम जोड़ों का विवाह हुआ सम्पन्न


देवरिया 11 दिसंबर।  समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत पलक लान, देवरिया में आज आयोजित मेगा इवेन्ट के रूप में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 278 जोड़ो का विवाह कराया गया, जिसमें 257 हिन्दू एवं 21 मुस्लिम जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ है।

वैवाहिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने नवविवाहित दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान की तरह है। इसके अंतर्गत न सिर्फ विवाह का खर्च सरकार द्वारा उठाया जाता है, अपितु नव विवाहित दम्पत्ति को गृहस्थी के लिए आवश्यक सामग्री भी प्रदान की जाती है।

सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा ने नवविवाहित जोड़ों के सुखद भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना इसी का उदाहरण है।

सदर विधायक डा० सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, सलेमपुर विधायक काली प्रसाद, उपाध्यक्ष- गन्ना विकास संस्थान नीरज शाही, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा आलोक पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि ने भी वर-वधु को उनके सफल एवं सुखद जीवन के लिये आर्शीवाद प्रदान किया।

किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन Read More किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन

 विवाह समारोह के दौरान जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मीनू सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न Read More नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 13 दिसंबर से 17 दिसंबर 2021 तक

डीएम ने की प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर एक कार्यपालक मजिस्ट्रेट की तैनाती

पडरौना में धूमधाम से मनाया गया एतिहासिक विजय दिवस Read More पडरौना में धूमधाम से मनाया गया एतिहासिक विजय दिवस

देवरिया 11 दिसंबर।  विशेष सचिव ऊ0प्र0 शासन व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन, राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण द्वारा अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक  प्राविधिक कला एवं प्रयोगात्मक की परीक्षा दो पालियों में प्रथम पाली 10 बजे से 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली 2:30 बजे से 5:30 बजे तक जनपद-देवरिया में संचालित राजकीय व निजी आई०टी०आई० में  सम्पन्न होगी।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने यह जानकारी देते हुए परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने, अनुचित साधनों के प्रयोग तथा अवांछनीय  घटनाओं को रोकने तथा अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने, पुलिस एवं पीएससी बलो द्वारा प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर एक कार्यपालक मजिस्ट्रेट की तैनाती की है जो परीक्षा को शुचिता के साथ पूरा कराएंगे।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel