महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन

महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन

महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है जिससे महिला आत्मनिर्भर बन सके।


उरई (जालौन) उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर कंचन जायसवाल विकासखंड डाकोर में मिशन शक्ति फेज 3 कार्यक्रम के अंतर्गत महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। उन्होंने आयोजित चौपाल में नारी शक्ति के रूप में बैठी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लगातार महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है जिससे महिला आत्मनिर्भर बन सके।

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण उस दिन पूरा होगा जब महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होकर स्वयं आत्मनिर्भर बनेगी उस दिन ही महिला सशक्तिकरण सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि अपनी सोच को बदलो और जितना प्यार आप अपनी बेटियों को देती हो

महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन

 वही प्यार शादी कर घर में आने वाली बेटी को दिया जाए तब ही आर्थिक सशक्तिकरण होगा। उन्होंने महिलाओं से कहा कि आप अपने कार्यों के साथ-साथ सरकार की जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं उन सभी योजनाओं से गांव में वंचित रहने वाले पात्र महिलाओं को लाभ दिया जाए। जन चौपाल में माननीय महिला आयोग की सदस्य के समक्ष शिकायती प्रार्थना पत्र भी प्रस्तुत किए गए।

अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां Read More अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां

जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय पर शिकायतों का निराकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुझे अवगत भी कराएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की संबंधित अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती गई तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी इस अवसर पर अमरेंद्र पौत्स्यायन, कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद, दिव्यांगजन अधिकारी शिव सिंह, महिला थाना अध्यक्ष निलेश, महिला कल्याण अधिकारी अल्कमा अख्तर, संरक्षण अधिकारी जूली खातून संबंधित अधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे

माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण। Read More माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel