मुण्डेरवा चीनी मिल किसानों, युवाओं, व्यापारियों के लिये आधार बना- दयाराम चौधरी

मुण्डेरवा चीनी मिल किसानों, युवाओं, व्यापारियों के लिये आधार बना- दयाराम चौधरी

मुण्डेरवा चीनी मिल किसानों, युवाओं, व्यापारियों के लिये आधार बना- दयाराम चौधरी



 
बस्ती ।

बस्ती जिले के मुंडेरवा चीनी मिल रविवार से मुण्डेरवा चीनी मिल के नए पेराई सत्र का रविवार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुभारभ हुआ। राज्य मंत्री श्रीराम चौहान और बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी ने डोंगा पूजन के साथ पेराई सत्र शुरू किया। जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने डोंगे में गन्ना डाला और इसके साथ पेराई शुरू हो गई।

राज्यमंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्ष में बंद मिलों को चालू कर सूबे की चीनी उद्योग के क्षेत्र में रही पहचान को पुनः वापस दिलाने की कोशिश की है। भाजपा विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि मुण्डेरवा चीनी मिल शुरू हो जाने से क्षेत्र कि किसानों, नौजवानों, व्यापारियों का बड़ा सपना साकार हो गया। इस मिल से अनेक परिवारों की जीविका चलती है।

 वर्षो बाद किसानों के चेहरों पर मुस्कान आयी। कहा कि गन्ना किसानों के समक्ष यदि कोई समस्या आती है तो उसका प्राथमिकता से निराकरण कराया जायेगा। कहा कि पेराई के साथ ही मिल के अधिकारी सुनिश्चित कर लें कि गन्ना किसानों को समय से भुगतान मिले क्योंकि गन्ना केवल फसल नहीं किसानों का दूसरा बेटा है। कहा कि भाजपा ने मुण्डेरवा मिल चलवाने का अपना वायदा पूरा किया। यह प्रसन्नता की बात है कि समय से पेराई सत्र शुरू हो गया है।

ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित। Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।

इस मौके पर मिल के प्रधान प्रबंधक ब्रजेंद्र द्विवेदी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। 73.23 लाख कुंतल गन्ने की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पर्ची का आवंटन शुरू हो गया है। जिला गन्ना अधिकारी मंजू सिंह ने कहा कि पर्चा आवंटन से लेकर गन्ने के तौल में कोई असुविधा न हो, इस लिहाज से सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं।

जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक Read More जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक

 इस मौके पर पूर्व विधायक राजमणी पाण्डेय, भाकियू प्रदेश सचिव दिवान चन्द पटेल, अजय कुमार श्रीवास्तव, मोहंती दूबे, सीसीएम कुलदीप द्विवेदी,ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक डा. उपेंद्र कुमार,सचिव, प्रदीप सिंह, जगदम्बा चौधरी, रवि श्रीवास्तव, आशीष चौधरी, अजय पाण्डेय, राम बहादुर वर्मा, रामरूप चौधरी, गोविन्द दूबे, सुनील कन्नौजिया, बजरंगी चौधरी, गणेश चौधरी, खुद्दी तिवारी, लालचंद चौधरी, श्रुति अग्रहरि समेत अन्य अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि प्रमुख रूप से मौजूद रहे

एम.एम. एजुकेशनल कॉलेज में गुरु घासीदास जयंती पर भव्य आयोजन Read More एम.एम. एजुकेशनल कॉलेज में गुरु घासीदास जयंती पर भव्य आयोजन

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel