राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन

राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन

घेघा, गूँगापान, बौनापन बहरापन आदि  के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया| 


स्वतंत्र प्रभात

बलरामपुर आज दिनांक 21अक्टूबर  द्वारा  राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार मे एक   जागरूगता गोष्टी  व कार्यशाला  का आयोजन किया गया  जिसमे मे बड़ी संख्या मे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, आशा बहूए व संगिनी ने प्रतिभाग किया | 


गोष्ठी मे  उपस्थित सभी प्रतिभागियों को नोडल अधिकारी राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम बलरामपुर डॉ अरुण कुमार के द्वारा आयोडीन की कमी से होने वाले रोगों जैसे घेघा, गूँगापान, बौनापन बहरापन आदि  के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया| 


तथा इसके प्रचार प्रसार हेतु आशा बहूए व संगिनी को जन सामान्य को जागरूक करने हेतु प्रेरित  किया गया| गोष्ठी मे अपने विचार ब्यक्त करते हुए  अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल चौधरी ने बताया कि आयोडीन की कमी से सभी उम्र के ब्यक्ति जैसे बच्चो, गर्भवती महिलाओ, बयस्को के साथ साथ पालतू पशुओ मे स्वास्थ्य पर दुसपरिणाम होता है उन्होंने केवल आयोडीन नमक के ही इस्तेमाल पर बल दिया|

 जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा ने बताया की आयोडीन की कमी से होने वाले रोगों के बारे मे जन सामान्य को  आशा बहूए व संगिनी  अधिक ढंग से जागरूक कर सकती है |जिला वित्त प्रबंधक श्री संदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि  आयोडीन नमक के प्रचार प्रसार हेतु सभी स्वास्थ्य इकाई को प्रचार प्रसार सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है |

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel