भदोही में जमीनी विवाद को लेकर युवक चढा पानी की टंकी पर, डीएम के आश्वासन के बाद उतरा नीचे।

भदोही में जमीनी विवाद को लेकर युवक चढा पानी की टंकी पर, डीएम के आश्वासन के बाद उतरा नीचे।

भदोही में जमीनी विवाद को लेकर युवक चढा पानी की टंकी पर, डीएम के आश्वासन के बाद उतरा नीचे। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। राजस्व विभाग की लापरवाही या मनमानी की वजह से अक्सर ऐसे मामले देखने को मिलते है जहां पर पीडित अपनी गुहार लगाते लगाते थक हार कर मौत को गले लगाने को

भदोही में जमीनी विवाद को लेकर युवक चढा पानी की टंकी पर, डीएम के आश्वासन के बाद उतरा नीचे।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही।

राजस्व विभाग की लापरवाही या मनमानी की वजह से अक्सर ऐसे मामले देखने को मिलते है जहां पर पीडित अपनी गुहार लगाते लगाते थक हार कर मौत को गले लगाने को भी तैयार हो जाता है।

और बाद में जानकारी के बाद प्रशासन के लोग आकर आनन फानन पीडित की बात मानने को तैयार हो जाते है। लेकिन इस तरह के मामलों में कोई कमी देखने को नही मिलती है। इस तरह की बात आजकल अक्सर देखने को मिल रही है।

भदोही में जमीनी विवाद को लेकर युवक चढा पानी की टंकी पर, डीएम के आश्वासन के बाद उतरा नीचे।

एक ऐसा ही मामला वृहस्पतिवार को भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र के कौलापुर गांव में देखने को मिला जहां पर एक युवक राजस्व विभाग और गोपीगंज पुलिस के कार्यों से परेशान होकर कौलापुर निवासी विजय शंकर प्रजापति नाम युवक गांव में बनी पानी की टंकी पर चढ गया और पानी की टंकी पर आत्मदाह करने की धमकी देने लगा।

भदोही में जमीनी विवाद को लेकर युवक चढा पानी की टंकी पर, डीएम के आश्वासन के बाद उतरा नीचे।

विजय शंकर अपने साथ में मिट्टी का तेल व माचिस भी लेकर चढा था। मामले की जानकारी होते ही परिजनों और प्रशासन के लोगों का हाथ पांव फूल गये। लोग युवक को पानी की टंकी पर से उतरने के लिए लोग कहने लगे। लेकिन युवक अपनी बातों पर अड़ा रहा।

भदोही में जमीनी विवाद को लेकर युवक चढा पानी की टंकी पर, डीएम के आश्वासन के बाद उतरा नीचे।

तहसीलदार देवेंद्र कुमार यादव से युवक से फोन पर बात करके यह बताया कि जब तक विवादित जमीन पर से निर्माण कार्य बंद नही होगा तब तक नीचे नही उतरेगा। युवक की बात को मानते हुए तहसीलदार ने राजस्व और पुलिस टीम के साथ जाकर विवादित जगह पर निर्माण कार्य को रोकवाया

और मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने भी मौके पर पहुंचकर टंकी पर चढे युवक को फोन से बात करके टंकी से नीचे से उतरने की बात कही। और उसके साथ न्याय होने का आश्वासन दिया। तब जाकर युवक करीब तीन घंटे बाद टंकी से नीचे उतरा। घटना की जानकारी होने पर काफी संख्या में लोग जुट गये।

मालूम हो कि भदोही जिले में पानी की टंकी पर चढने के कई मामले हो चुके है और पीडित द्वारा टंकी पर चढ जाने के बाद प्रशासन सहज ही पीडित की बात मान लेता है। लेकिन कही न कही यह बात राजस्व विभाग की लापरवाही की वजह से ही होता है जिसमें जमीनी विवाद इस तरह के मामलों का गवाह बनता है।

इस मामले में पीड़ित युवक ने गोपीगंज कोतवाली प्रभारी पर भी गंभीर आरोप लगाया है। युवक ने बताया कि जब वह अपनी फरियाद लेकर गोपीगंज कोतवाली पहुंचा और विवादित जगह हो रहे निर्माण को रोकने की मांग की तो कोतवाल प्रभारी ने उसे डाटते हुए भगा दिया। और कहा कि जाओ स्थगन आदेश ले आओ।

विजय ने कहा कि आखिर एक दिन में कैसे न्यायालय से स्थगन आदेश मिल सकता है? इसलिए कोई रास्ता न दिखने पर आत्महत्या करने का निर्णय लिया और गांव में ही बनी पानी की टंकी पर आत्मदाह करने के लिए चढ गया। हालांकि अधिकारियों के आश्वासन के बाद नीचे उतरा तब जाकर अधिकारियों और परिजनों ने राहत की सांस ली।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel