पुलिस व आबकारी के संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता ।

पुलिस व आबकारी के संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता ।

पुलिस व आबकारी के संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता । 21 लाख कीमत की दो हजार लीटर शराब बनाने का रेक्टीफाइड स्प्रिट/एल्कोहल के साथ 4 गिरफ्तार,5 बाईकें बरामद । ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । जनपद भदोही के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित औराई पुलिस को वाराणसी व भदोही की आबकारी विभाग के

पुलिस व आबकारी के संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता ।

21 लाख  कीमत की दो हजार लीटर शराब बनाने का रेक्टीफाइड स्प्रिट/एल्कोहल के साथ 4 गिरफ्तार,5 बाईकें बरामद ।

ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर )

ज्ञानपुर,भदोही ।

जनपद भदोही के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित औराई पुलिस को वाराणसी व भदोही की आबकारी विभाग के संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कामयाबी मिली है। जहाँ पुलिस ने क्षेत्र के बारीपुर गांव में बबलू उपाध्याय के अर्ध-निर्मित मकान में छापेमारी कर करीब 2000 लीटर अवैध शराब बनाने का एल्कोहल/रेक्टीफाइड स्प्रिट सहित 5अदद बाईक बरामद की है।

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

बताते चलें कि  मंगलवार को औराई थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आर.के. वर्मा ने बताया कि भद़ोही पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह व क्षेत्राधिकारी औराई के दिशा निर्देशन मे अवैध शराब के धर-पकड़ अभियान के तहत बीती 18/19 जनवरी की रात औराई पुलिस व वाराणसी एवं

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

भदोही आबकारी निरीक्षक की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के इटवा ग्राम के पास बारीपुर में अर्धनिर्मित मकान पर छापा मारकर अवैध शराब बनाने के2000 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट के साथ 4 अभियुक्तो सहित 5 अदद बाईकें बरामद किया है।

नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न Read More नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो के कब्जे से 10 ड्रमों में भरे हुये अवैध देशी शराब बनाने के प्रयोग में आने वाली 2000 लीटर एल्कोहल/रेक्टीफाइड स्प्रिट बरामद किया है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 21 लाख रुपये व 5 बाईकों (कीमत लगभग 4 लाख) कुल लागत 25 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस व आबकारी के संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता ।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों में 1- मुकेश पाल पुत्र कल्लू पाल निवासी ग्राम पुरुषोत्तमपुर , थाना, मिर्जामुराद वाराणसी, 2- चिरंजीव पटेल पुत्र नान्हक पटेल निवासी पटखौली, थाना-औराई भदोही,3- संतोष यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी इटवा औराई व

बाडक यादव पुत्र छोटेलाल यादव निवासी ग्राम इटवा थाना औराई जनपद भदोही ने संयुक्त रूप से बताया कि हम लोग इस अवैध अल्कोहल को भंडारण करके उसे जनपद भदोही के अलावा आसपास के अन्य जनपदों में भेजेते हैं।इस अल्कोहल में पानी मिलाकर  6 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब का निर्माण किया जाता है,

तथा पैकिंग कर के व्यवसाय का अपराध करते हैं।  जिसकी अनुमानित कीमत 21 लाख रुपए है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ.सं.20/ 2021 धारा 60,62,63,72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

पुलिस व आबकारी के संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता ।

मौके से तीन अभियुक्त फरार बताये गए।जिन्हें शीग्घ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय व टीम तथा आबकारी निरीक्षक वाराणसी व आबकारी निरीक्षक औराई को बड़ी सफलता हासिल हुई है ।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel