तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर की ट्राली में जा घुसी, हादसे में एक की मौत, एक घायल ।

तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर की ट्राली में जा घुसी, हादसे में एक की मौत, एक घायल ।

तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर की ट्राली में जा घुसी, हादसे में एक की मौत, एक घायल । ट्रैक्टर ट्राली में घुसा बाइक सवार ,एक की मौत एक घायल । संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । चौरी थाना क्षेत्र के कालिका धाम पाल चौराहा मार्ग पर स्थित भुलइपुर गांव के पास रविवार की दोपहर बाद

तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर की ट्राली में जा घुसी, हादसे में एक की मौत, एक घायल ।

ट्रैक्टर ट्राली में घुसा बाइक सवार ,एक की मौत एक घायल ।

संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )

चौरी भदोही ।

चौरी  थाना क्षेत्र के कालिका धाम पाल चौराहा मार्ग पर स्थित भुलइपुर गांव के पास रविवार की दोपहर बाद कालिका धाम की तरफ से तेजा गति से  आ रहे बाइक सवार  आगे  जा रही ट्रैक्टर की ट्राली में पीछे से धक्का मार कर घुसकर वही गिरकर तड़पने लगे।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल चौरी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वाहन पर लादकर भदोही के एमबीएस अस्पताल ले गई जहां पर बिजई  गिरी 60 वर्ष पुत्र जिलाजीत गिरी निवासी मलेथू थाना सुरेरी जिला जौनपुर को  डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।

बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न Read More बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

वही बाइक पर पीछे बैठे सुरेश सिंह सुरेरी जौनपुर को मामूली चोट  होने की वजह से  उपचार के बाद  चिकित्सको ने उन्हे छोड़ दिया । इस मामले में चौरी पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्ति शराब के नशे में धुत थे तथा तेज गति से कालिका धाम की तरफ से बाइक चलाते हुए आ रहे थे।

किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन Read More किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन

बाइक मृतक ही  चला रहा था जो  सामने से गुजर रही टैक्टर ट्राली  से पास लेने के चक्कर में असंतुलित हो ट्रैक्टर ट्राली के अंदर घुस गया । फिर हाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही मौका देख चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा ।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel