.jpg)
नींद न देखे टूटी खाट,प्यार न देखे जात-कुजात,प्रेमी संग प्रेमिका फुर्र ।
नींद न देखे टूटी खाट,प्यार न देखे जात-कुजात,प्रेमी संग प्रेमिका फुर्र । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । प्रेम-प्रसंग में परिजन जब रोड़ा बने तो प्रेमिका बिना जाति-पाँत का भेदभाव किये अपने प्रेमी संग शनिवार को रफूचक्कर हो गई। औराई थानान्तर्गत झौवा गांव में प्रेमी युगल में प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों
नींद न देखे टूटी खाट,प्यार न देखे जात-कुजात,प्रेमी संग प्रेमिका फुर्र ।
ए •के • फारूखी (रिपोर्टर)
ज्ञानपुर,भदोही ।
प्रेम-प्रसंग में परिजन जब रोड़ा बने तो प्रेमिका बिना जाति-पाँत का भेदभाव किये अपने प्रेमी संग शनिवार को रफूचक्कर हो गई।
औराई थानान्तर्गत झौवा गांव में प्रेमी युगल में प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों जाति-बंधन का भेदभाव तोड़ते हुए घर छोड़कर फरार हो गये।परिजनों ने बेटी को नाबालिक बता गांव के ही एक युवक के विरूद्ध बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का शिकायत दर्ज कराई है।
प्रेमी प्रेमिका का मामला गांव की गलियों से निकल क्षेत्र तक में चर्चा का केंद्र बन गया है। प्रेमी झौवा गांव निवासी बल्ली हरिजन का पुत्र राजा हरिजन तो प्रेमिका पाण्डेय परिवार की 16 वर्षीय पूत्री बताई गई है। इस घटना को लेकर परिजनों के हाल बेहाल है.
वो न तो कुछ बोल पा रहे हैं न ही कोई तर्क दे पा रहे हैं। पिता ने औराई पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया है। जिसमें अपनी बेटी को नाबालिग बता कर गांव के ही एक युवक को नामजद कर बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया है ।
बताया है कि मेरी नाबालिग पुत्री 7 जनवरी गुरुवार को घर से निकलकर किसी काम से बाबूसरांय मार्केट गई थी। लेकिन काफी देर तक वापस घर न लौटने पर खोजबीन के बाद लोगों से पता चला कि मेरे पड़ोसी के पुत्र के साथ बाजार घूम रही थी।
घर आकर जब मै अपने पडोसी से पूछताछ की तो वह भड़क उठा।और अपने पुत्रो के साथ गालियां देते हुए भड़क कर कहा कि एससी एसटी के झूठे मुकदमे में फंसा दूंगा। वही तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List