गोरखपुर के युवक की हैदराबाद में दर्दनाक हादसा: मजदूरी के दौरान सातवीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत, दो दिन बाद गांव पहुंचा शव

गोरखपुर के युवक की हैदराबाद में दर्दनाक हादसा: मजदूरी के दौरान सातवीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत, दो दिन बाद गांव पहुंचा शव

गोरखपुर (पिपराइच)। थाना पिपराइच क्षेत्र के ग्राम हरखापुर में गुरुवार को उस समय मातम पसर गया, जब गांव के 19 वर्षीय युवक अजीत तिवारी का शव दो दिन बाद हैदराबाद से गांव पहुंचा। हैदराबाद में निर्माणाधीन भवन में काम के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में अजीत की मौके पर ही मौत हो गई थी। जैसे ही शव गांव पहुंचा, परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।
 
मृतक अजीत तिवारी पुत्र अशोक तिवारी अपने परिवार का सहारा था। परिजनों के अनुसार अजीत अपने पिता के साथ खेती-बाड़ी कर परिवार के भरण-पोषण में हाथ बंटाता था। खेती का काम समाप्त होने के बाद बेहतर रोज़गार की तलाश में वह कुछ समय पहले हैदराबाद गया था। वहां वह एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत में मजदूरी का कार्य कर रहा था।
 
परिजनों ने बताया कि 16 दिसंबर 2025 को अजीत रोज़ की तरह काम पर गया था। काम के दौरान वह सातवीं मंजिल पर कार्य कर रहा था। इसी दौरान सुरक्षा के लिए बंधी सेफ्टी बेल्ट अचानक टूट गई। संतुलन बिगड़ने से अजीत ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा। हादसा इतना भयावह था कि अजीत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार्यस्थल पर अफरा-तफरी मच गई और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
 
हैदराबाद में आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 18 दिसंबर को अजीत का शव उसके पैतृक गांव हरखापुर लाया गया। शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों और ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें संभाला। गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिचित मौजूद रहे।
 
इस हादसे ने एक बार फिर मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बाहर काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने के कारण ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं। गांव में शोक का माहौल है और हर आंख नम है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel