कम्बल वितरण समारोह मे बेटी-बेटे में भेदभाव न करने का आह्वान ।
कम्बल वितरण समारोह मे बेटी-बेटे में भेदभाव न करने का आह्वान । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) गोपीगंज,भदोही । जनमानस कल्याण समिति जगन्नाथपुर द्वारा नारी सशक्तिकरण हेतु जागरुकता एवं कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गयाlसमारोह की मुख्य अतिथि रही अनीता सिंह सदस्य राज्य महिला आयोग ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है हम एक
कम्बल वितरण समारोह मे बेटी-बेटे में भेदभाव न करने का आह्वान ।
गौरव पुरी (रिपोर्टर )
जनमानस कल्याण समिति जगन्नाथपुर द्वारा नारी सशक्तिकरण हेतु जागरुकता एवं कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गयाlसमारोह की मुख्य अतिथि रही अनीता सिंह सदस्य राज्य महिला आयोग ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है
हम एक ही तन से पैदा हुई बेटी- बेटा के साथ भेदभाव कर रहे हैं और इसके लिए लोगों को जागरुक करना पड़ रहा हैl कहा धीरे – धीरे समाज बदल रहा है बेटियों को बेटे के बराबर दर्जा मिल रहा हैl बेटी- बेटा मे भेदभाव न करने का आह्वान करते हुए कहा कि एक महिला ही मां और सास दोनों होती है
Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।अगर बेटी की तरह बहू को भी समझे तो समाज से बहुत हद तक नासूर बन चुकी दहेज उत्पीड़न जैसी कुरितियो के साथ महिला को जिन्दा जलाने की घटना को रोका जा सकता हैl बच्चों को संस्कार देने की पहली पाठशाला एक मां ही होती है बच्चों को सही संस्कार मिले समाज से दुष्कर्म जैसी घटना को भी रोका जा सकता हैl
समारोह में बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर जागरुक करते हुए शिल्पा शुक्ला ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की l विशिष्ट अतिथि अपर उप जिलाधिकारी जी पी यादव, के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी महेद्र यादव ने भी विभागीय जानकारी दीlइस दौरान दिव्याग जनो के साथ जरूरत मंद पुरुष और महिलाओं मे कंबल वितरित किया गयाl
इसके पूर्व मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियो का स्वागत किया गयाlइस मौके पर रेनू पांडेय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा काशी प्रांत भाजपा ,अनिल कुमार तिवारी, डाक्टर जी पी श्रीवास्तव, उर्मिला देवी, शांति भूषण उपाध्याय, सिद्धनाथ शुक्ल, संजीव दुबे, शिवम, अतुल समेत आदि रहेl

Comment List