
फरियादी को ही पुलिस रोक रही निर्माण से ।
फरियादी को ही पुलिस रोक रही निर्माण से । ए •के• फारूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर ,भदोही । कोतवाली क्षेत्र औराई के हुसैनीपुर प्रवेन्द्र कुमार पुत्र रामनारायण निवासी ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।जिलाअधिकारी से फरियाद लगाते हुए प्रार्थी प्रवेन्द्र ने दिये गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि वह
फरियादी को ही पुलिस रोक रही निर्माण से ।
ए •के• फारूखी (रिपोर्टर )
ज्ञानपुर ,भदोही ।
कोतवाली क्षेत्र औराई के हुसैनीपुर प्रवेन्द्र कुमार पुत्र रामनारायण निवासी ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।जिलाअधिकारी से फरियाद लगाते हुए प्रार्थी प्रवेन्द्र ने दिये गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि
वह अपने पुश्तैनी जमीन जिस पर पिता द्वारा 3 फुट का निर्माण किया गया है।उसपर विपक्षी देवेंद्र पुत्र मोतीलाल कंसापुर,घोरावल जिला सोनभद्र निर्माण को रोक रहे हैं। जबकि उसके पिता मोतीलाल पुत्र रामनाथ अपने हिस्से की भूमि का विक्रय कर दिये हैं।
इसके पहले पार्थी ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था ।जिसपर विधिक निस्तारण का आदेश भी हुआ था । लेकिन जबकि प्रार्थी का निर्माण कार्य डायल 112 व हल्का पुलिस और हल्का एसआई यह कहकर निर्माण रोक रहे हैं, कि बात करनी है वह सबूत देगा।
जबकि लगभग 10 दिन व्यतीत होने के बावजूद विपक्षी द्वारा अभी तक कोई सबूत प्रस्तुत नहीं किया गया है। फरियादी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर शांतिपूर्वक निर्माण कराने व विपक्षी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हेतु न्याय की गुहार लगायी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List