डीघ  गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का  किया गया   आयोजन  ।

डीघ  गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का  किया गया   आयोजन  ।

डीघ गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन । विजय तिवारी (रिपोर्टर ) कोइरौना भदोही । कोइरौना थाना क्षेत्र के कटरा चौकी अंतर्गत डीघ क्षेत्र में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि चंदौली , बनारस एवं भदोही क्षेत्र के एमएलसी पुत्र सिद्धार्थ नाथ सिंह रहे। और यह क्रिकेट मैच

डीघ  गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का  किया गया   आयोजन  ।

विजय तिवारी (रिपोर्टर )

कोइरौना  भदोही । 

कोइरौना थाना क्षेत्र के कटरा चौकी अंतर्गत डीघ  क्षेत्र में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिस के मुख्य अतिथि   चंदौली , बनारस एवं भदोही क्षेत्र के एमएलसी पुत्र सिद्धार्थ नाथ सिंह रहे। और यह क्रिकेट मैच दो टीमों के बीच हुई। जिसमें प्रथम टीम खैरा मिर्जापुर और दूसरी टीम भदोही जनपद के सुरियावां  की टीम से क्रिकेट मैच हुआ। और यह क्रिकेट मैच बड़ा ही रोमांचक रहा।

और इसको देखने के लिए भारी संख्या में क्षेत्रीय एवं  अनेक जिलों के लोग उपस्थित रहे। और इन दोनों टीमों ने जमकर क्रिकेट मैच को खेला।  वही क्रिकेट मैच के अध्यक्ष अशोक सिंह, एवं कोषाध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष पट्टर  मिश्रा, संयोजक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ बऊ सिंह, विशेष सहयोगी अजय सिंह चौहान

ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित। Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।

डीघ  गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का  किया गया   आयोजन  ।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से महिलाएँ बनेगी आत्मनिर्भर : विधायक Read More विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से महिलाएँ बनेगी आत्मनिर्भर : विधायक

एवं संजय सिंह चौहान, विशिष्ट संयोजक संस्कृति एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक सचिन सिंह,  सहायक संयोजक शिवराज सिंह टेंट हाउस, विशेष सहयोग यज्ञ प्रताप सिंह एडवोकेट आदि गणमान्य लोगों के सानिध्य में यह मैच रखा गया।

किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन Read More किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन

और प्रथम विजेता टीम पर  इनाम के तौर पर ₹25000 रुपए इनाम के तौर पर रखा गया था। वहीं उप विजेता टीम पर ₹15000 रुपए इनाम  के तौर पर रखा गया था। और मैच सीरीज पर 5100 और 25 सो रुपए पूरे टूर्नामेंट में जो टीम सबसे अच्छी खेली हुई थी।

डीघ  गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का  किया गया   आयोजन  ।

उसको यह पुरस्कार दिया गया।  जिसमें खैरा मिर्जापुर की टीम ने प्रथम पाली में 65 रन बनाकर ऑल आउट होकर उप विजेता घोषित की गई। वहीं सुरियावां कि दूसरी टीम ने 16.4 में से 130 रन बनाकर जीत हासिल की। और इस मैच की विशेषता यह रही कि कैमरा लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से मैच खेला गया।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel