विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से महिलाएँ बनेगी आत्मनिर्भर : विधायक

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से महिलाएँ बनेगी आत्मनिर्भर : विधायक

कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी मण्डल रामकोला में उद्योग एवं उद्यम निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक विनय प्रकाश गोंड रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
 
मुख्य अतिथि का हार्दिक स्वागत करते हुए विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के उद्देश्य से इस महत्वपूर्ण योजना को संचालित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जब महिलाएँ घर से बाहर निकलकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं, तो उन्हें दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से वे आत्मनिर्भर बनें और अपने आस-पड़ोस के साथ-साथ प्रदेश व देश को विकास के पथ पर अग्रसर करें। उन्होंने लिज्जत पापड़ का उदाहरण देते हुए महिलाओं को उद्यमिता की प्रेरणा दी।
 
वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम दीक्षित ने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य पिछड़े, दलित एवं वंचित वर्ग को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है, जिसके लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
 
भाजपा नेता वरुण राय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को देश में प्रथम स्थान पर लाने के लिए प्रतिदिन 18 घंटे कार्य कर रहे हैं, ऐसे में हम सभी को भी अपने परिवार और समाज के लिए समर्पण भाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएँ अपने गाँव व समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी।
 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मण्डल अध्यक्ष मनोहर गुप्ता ने कहा कि जब से देश की कमान प्रधानमंत्री मोदी एवं प्रदेश की कमान मुख्यमंत्री योगी ने संभाली है, तब से प्रदेश में चहुंमुखी विकास हो रहा है। सुशासन के साथ युवाओं को सम्मान एवं रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो चरणों में संचालित होगा, जिसमें प्रथम चरण 10 दिनों का होगा, तत्पश्चात दूसरा चरण प्रारम्भ किया जाएगा।
 
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता दरोगा कुंवर सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष प्रेम तिवारी, चंद्रादित्य गोविन्द राव, मण्डल महामंत्री प्रतीक श्रीवास्तव, संदीप भारती, मंत्री दिनेश चंद, प्रदीप मद्धेशिया, शक्ति केन्द्र संयोजक अमित गोविन्द राव, अमित दुबे, नरेन्द्र शुक्ला, शैलेश सिंह, अखिलेश पाठक, अरुण सिंह, सूचित शर्मा, संजय उपाध्याय, विकास प्रजापति, सुरेश प्रसाद, मनोज गोविन्द राव, प्रदीप जायसवाल, विकास जायसवाल, राजेश मिश्रा,उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, ध्यानचंद (प्राचार्य) सहित अन्य उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel