.jpg)
औराई तहसील में महिलाओ ने किया हंगामा, काफी देर बाद हुआ मामला शांत ।
औराई तहसील में महिलाओ ने किया हंगामा, काफी देर बाद हुआ मामला शांत । प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) भदोही। औराई तहसील में शनिवार को तहसील मे विभिन्न गांवों से आई महिलाओं ने हंगामा कर दिया बाद में अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हुआ। और इसमें उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो
औराई तहसील में महिलाओ ने किया हंगामा, काफी देर बाद हुआ मामला शांत ।
प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )
भदोही।
औराई तहसील में शनिवार को तहसील मे विभिन्न गांवों से आई महिलाओं ने हंगामा कर दिया बाद में अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हुआ। और इसमें उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो इसमें हंगामा कराने का प्रयास किया।
मालूम हो कि शनिवार को पट्टा व आवास का प्रमाण पत्र और कंबल वितरण का कार्यक्रम था।जिसमें प्रशासन के तरफ से गरीब और भूमिहीन लाभार्थियों को बुलाया गया था लेकिन इसकी खबर फैलने से बिना बुलाये ही काफी संख्या में विभिन्न गांवों की महिलाएं भी आ गई।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर जाने लगे तो आई महिलाओं ने अपनी मांगो को लेकर उनके गाडी के आगे आकर घेराव करने लगी। और इस दौरान विधायक ने महिलाओं को समझाया लेकिन न मानी फिर विधायक दूसरी गाडी से चले गये।
बाद में काफी समझाने के बाद आई महिलाये शांत हुई। औराई एसडीएम आशीष मिश्र ने बताया कि कुछ वर्तमान और पूर्व ग्राम प्रधानो के कहने पर विभिन्न गांवों की महिलाओं ने आकर अपनी मांग को लेकर घेराव किया जबकि उनको बुलाया नही गया था।
जिनको बुलाया गया था। उनको प्रमाणपत्र और कंबल वितरित किया गया। एसडीएम ने बताया कि जो लोग इसमें माहौल बिगाड़ने का प्रयास किये है और उनको चिन्हित किया जा रहा है। और उनके खिलाफ कार्यवाही भी होगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List