आजाद स्पोर्ट्स क्लब के जूनियर्स की जीत में  चमके  अभिषेक ।

आजाद स्पोर्ट्स क्लब के जूनियर्स की जीत में चमके अभिषेक । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावाँ भदोही । सुरियावां क्षेत्र के मेगास्टार महर्षि आजाद स्टेडियम मेढ़ी में दुर्गागंज क्रिकेट एकेडमी व आजाद क्रिकेट एकेडमी के बीच एक दोस्ताना मैच खेला गया । जिसमें टॉस दुर्गागंज की टीम के कैप्टन ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने

आजाद स्पोर्ट्स क्लब के जूनियर्स की जीत में  चमके  अभिषेक ।

मुकेश कुमार (रिपोर्टर )

सुरियावाँ  भदोही । 

सुरियावां  क्षेत्र के मेगास्टार महर्षि आजाद स्टेडियम मेढ़ी में दुर्गागंज क्रिकेट एकेडमी व आजाद क्रिकेट एकेडमी के बीच एक दोस्ताना मैच खेला गया । जिसमें टॉस दुर्गागंज की टीम के कैप्टन ने जीत कर  पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर के निर्धारित मैच में तेइसहवे ओवर मे सभी विकेट  को खोकर 156 रन  बनाएं । जिसमें महताब आलम ने 34 रन हिमालय ने 26 रन , राहुल ने 20 रन तथा गोलू ने 12 रनों का योगदान किया।

आजाद स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से अभिषेक यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए इसके अलावा सुनील 3 विकेट व क्षितिज को 2 सफलता प्राप्त हुए। जवाब में उतरी आजाद स्पोर्ट्स क्लब की टीम बाईसहवे ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया

जिसमें राहुल निषाद ने 42 रन नाबाद आशीष यादव 17 रन आयुष 16 रन तथा सुनील ने14रनों का योगदान किया। दुर्गागंज की तरफ से गेंदबाजी में हिमालय को 3 विकेट अश्विन, आशु को दो-दो विकेट मिले इस तरह से आजाद स्पोर्ट्स क्लब ने दुर्गागंज क्रिकेट एकेडमी को 2 विकेट से हरा दिया।

एक अन्य मैच मे आजाद स्पोर्ट क्लब के सीनियर खिलाड़ियों ने सीतामढ़ी क्षेत्र के डीघ में चल रहे एक अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता में मास्टर क्लास क्रिकेट एकेडमी मोढ़े को 4 विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है

टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला आजाद स्पोर्ट्स क्लब के कैप्टन विपिन पांडे ने किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मास्टर क्लास क्रिकेट के टीम 15 ओवर निर्धारित मैच में 8 विकेट खोकर 86 रन बनाएं जीत के लिए आजाद स्पोर्ट्स क्लब के टीम को 87 रन चाहिए थे

एक ओवर पूर्व ही 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर मास्टर क्लास क्रिकेट एकेडमी मोढ़े को 4 विकेट से हरा दिया। मास्टर क्लास क्रिकेट एकेडमी कि जहां स्टारों से सजी टीम थी वही 3 महीने से रामचंद्र यादव के कुशल देखरेख में प्रैक्टिस कर रहे आजाद स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया ।

About The Author: Swatantra Prabhat