औराई में घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक।

औराई में घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक। प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) औराई,भदोही । ठंड का मौसम आते ही कहीं कहीं घर में रखे अंगीठी के कारण आगलगी की घटनाएं देखने को मिलती हैं । जिसमें लोगों को काफी नुकसान भी उठाना पडता है। और इस समय लोगों को सावधानीपूर्वक रहना जरूरी

औराई में घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक।

प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )

औराई,भदोही ।

ठंड का मौसम आते ही कहीं कहीं घर में रखे अंगीठी के कारण आगलगी की घटनाएं देखने को मिलती हैं  । जिसमें लोगों को काफी नुकसान भी उठाना पडता है। और इस समय लोगों को सावधानीपूर्वक रहना जरूरी है।

रविवार की बीती रात लगभग 12:00 बजे औराई थाना क्षेत्र के चकभोरा नर्थुआ गांव में खाना बनाकर रात्रि सोने के बाद कच्चे बनें मिट्टी के दालान में आग लग गई जिससे दालान में रखा सारा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। घर वालों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी  फायर बिग्रेड के लोग नहीं आये।

अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली Read More अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली

औराई में घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक।

जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे  Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे 

जिसके बाद पहुंचे ग्रामीणों ने अपने अथक प्रयास से रात्रि में हीआग को बुझा दिया था।मालूम हो कि चकभोरा गांव निवासी उमाकांत यादव जो मजदूरी कर अपना परिवार चलाते है। रविवार की रात्रि उनकी पत्नी खाना बना कर सबको खीलाने के बाद बगल के बने दुसरे घर में पुरे परिवार के साथ सोने चले गये।

15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण Read More 15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण

रात्रि लगभग 12 बजे अचानक चिंगारी उठने से देखते ही देखते दालान में आग लग गई। उमाकांत के उसी दालान में गृहस्थी का पुरा सामान था। रविवार को रात्रि आग लगने से दालान में रखा गेहूं, चावल, चना, अरहर, कपडा और गृहस्थी का सामान 12000रु जलकर खाक हो गया।

आग लगने के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग को आगे बढने पर काबू पाया। उमाकांत का का यही दालान,मडहा ही रहन सहन का सहारा था। रात्रि में ही सूचना देने पर क्षेत्रीय लेखपाल रामवृक्ष भी रात्रि में पहुंचे और हूए क्षति का आकलन किया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उमाकांत यादव को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel