चाईनीज मन्झे का शिकार हुआ युवक,कटी अंगुलियां और गर्दन,भर्ती ।

चाईनीज मन्झे का शिकार हुआ युवक,कटी अंगुलियां और गर्दन,भर्ती । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । वाराणसी-प्रयागराज के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग औराई कोतवाली क्षेत्र के माधोसिंह बाजार में आज सोमवार को चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक सवार युवक लहुलुहान हो गया। मांझे में उलझकर युवक की गर्दन का काफी हिस्सा कट गया।

चाईनीज मन्झे का शिकार हुआ युवक,कटी अंगुलियां और गर्दन,भर्ती ।

ए •के • फारूखी  (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर,भदोही ।

वाराणसी-प्रयागराज के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग औराई कोतवाली क्षेत्र के माधोसिंह बाजार में आज सोमवार को चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक सवार युवक लहुलुहान हो गया। मांझे में उलझकर युवक की गर्दन का काफी हिस्सा कट गया। छटपटाहट में उसने मांझा पकड़ा तो हाथों की अंगुलियां भी कट गई।

जख्मी होकर सड़क पर गिरने के बाद राहगीरों ने उसे अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने युवक को भर्ती कर उपचार किया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना से गुस्साए लोगों ने चाइनीज मांझा बेचने और इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली Read More अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली

भुक्तभोगी युवक सत्यम जायसवाल 17 वर्ष के मुताबिक सोमवार को लगभग 10:39 बजे सुबह बाइक पर सवार होकर मैं औराई से अपने घर जा रहा था,  अचानक माधोसिंह बाजार में पतंग उड़ा रहे बच्च़ों का चाइनीज मांझा मेरी गर्दन में आकर उलझ गया। मांझा खिंचने से मेरी गर्दन कट गई।

माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण। Read More माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण।

घबराहट में  मैनें जैसे-तैसे बाइक रोकी और हाथ से मांझा निकालना चाहा। दूर कहीं से कोई शख्स मांझा खींचता रहा, जिससे मेरे हाथ की दो तीन अंगुलियां भी कट गई। लहुलुहान हाकर नीचे गिर पड़ा।सत्यम समेत तमाम नागरिकों नें चाईनीज़ मन्झा बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जाने की मांग की है।

मंदिर से लौटते समय दवा कारोबारी पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश, एसपी से लगाई गुहार Read More मंदिर से लौटते समय दवा कारोबारी पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश, एसपी से लगाई गुहार

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel