कोनिया:  क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ।

कोनिया: क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव । विजय तिवारी (रिपोर्टर ) कोइरैना भदोही । जनपद के कोइरौना थाना क्षेत्र के कटरा चौकी अंतर्गत कोनिया क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव। बता दें कि कोनिया क्षेत्र बाढ़ के प्रकोप से हर वर्ष किसानों का नुक़सान होता था। और किसानों

कोनिया:  क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ।

विजय तिवारी (रिपोर्टर )

कोइरैना भदोही ।

जनपद के कोइरौना थाना क्षेत्र के  कटरा चौकी अंतर्गत कोनिया क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव। बता दें कि कोनिया क्षेत्र बाढ़ के प्रकोप से हर वर्ष किसानों का नुक़सान होता था। और किसानों की जमीन गंगा कटान में हर वर्ष चली जाती थी।

और धीरे-धीरे छोटे-मोटे  किसानों की जमीन गंगा कटान में चले जाने के कारण किसान भूमिहीन हो जाते हैं। और उनकी जमीन गंगा में समा जाती है। जिसको लेकर जिलाध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गंगा कटान क्षेत्र में अमर बहादुर सिंह के यहां जाने के बाद नरेंद्र सिंह के यहां जाकर किसानों से बातचीत की।

कोनिया:  क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ।

और पक्की रोड के बारे में एस्टीमेट  बनाकर रोड बनवाने के लिए कहा। कोनिया  क्षेत्र के मादाराम गांव में जमीनी विवाद को  सुलझाने के साथ  कहा कि 30 तारीख को  पक्की पैमाइश की व्यवस्था की जाएगी।जिसमें दोनों पक्ष  आपस में राजी हुए।

इसके साथ ही डेढ़ सौ कंबल  का वितरण करने के लिए जिलाध्यक्ष ने कहा और इस कंबल का वितरण  2 दिन के बाद किया  जाएगा। और  साथ में किसान मोर्चा जिला महामंत्री डीघ डॉ रमाशंकर सिंह के आवास पर जिला अध्यक्ष ने जाकर गन्ने के रस का रसास्वादन किया।

इस मौके पर  जिला महामंत्री रमेश पांडे, जिला कोषाध्यक्ष शिवसागर मिश्रा, श्याम बहादुर सिंह, डाॅ, कौशलेंद्र सिंह मंडल मंत्री डीघ, सक्रिय सदस्य अजीत सिंह, प्रेम शंकर तिवारी जिला मंत्री, बंसी मोहन दुबे कोषाध्यक्ष डीघ  राजधानी सिंह बूथ अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष विधान चंद्र दुबे, श्याम बहादुर सिंह, रतन सिंह, अभिषेक शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel